SRK In Jee Le Zaraa: प्रियंका चोपड़ा-कैटरीना कैफ की 'जी ले जरा' में नजर आएंगे शाहरुख खान? सामने आई ये बड़ी अपडेट
Shah Rukh Khan In Jee Le Zaraa: प्रियंका चोपड़ा की फिल्म जी ले जरा में शाहरुख खान नजर आएंगे. इस मूवी का निर्देशन फरहान अख्तर कर रहे हैं.
Shah Rukh Khan In Jee Le Zaraa: बॉलीवुड के मल्टीटैलेंटेड एक्टर फरहान अख्तर एक दशक बाद फिर से डायरेक्शन में उतर चुके हैं. वह बहुत जल्द अपनी फिल्म जी ले जरा लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. इसमें प्रियंका चोपड़ा के साथ आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आएंगी. अब खबर है कि इस मूवी में शाहरुख खान भी नजर आ सकते हैं.
शाहरुख बने 'जी ले जरा' का हिस्सा!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान भी जी ले जरा फिल्म का हिस्सा हैं और वह फिल्म में एक महत्वपूर्ण रोल में नजर आएंगे. Box Office Worldwide के अनुसार, फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में शाहरुख खान दिखेंगे, लेकिन उन्होंने कैमियो के लिए हामी भरी है. हालांकि, किंग खान की तरफ से इस खबर पर पुष्टि नहीं की गई है. पिछली बार उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में कैमियो किया था, जिसमें उन्होंने मोहन भार्गव की भूमिका निभाई थी.
मालूम हो कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी नई फिल्म जवान को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. इसमें उनके अपोजिट साउथ एक्ट्रेस नयनतारा नजर आएंगी. इसके डायरेक्टर एटली हैं, जो कई सुपरहिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं.
पठान फिल्म ने की 1 हजार करोड़ से ज्यादा कमाई
बताते चलें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है. इस मूवी ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा कर ली है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान ने रॉ एजेंट का रोल निभाया है. इसके साथ ही उन्होंने बड़े पर्दे पर पहली बार खतरनाक एक्शन और स्टंट्स सीन्स से फैंस का दिल जीत लिया है. 'जवान' के बाद शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की मूवी डंकी में दिखेंगे.
यह भी पढ़ें-'अवतार: द वे ऑफ वाटर' ने OTT पर दी दस्तक, जानिए कैसे और कहां देखें ये सुपरहिट फिल्म