Shah Rukh Khan Birthday Photos: बाजीगर, बादशाह और रोमिंस किंग जैसे नामों से जाने जाने वाले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज यानी 2 नवंबर को अपना 57वां बर्थडे मना रहे हैं. हमेशा की तरह इस बार भी उनके चाहने वाले उनके जन्मदिन का जश्न एक त्योहार की तरह मना रहे हैं. वहीं शाहरुख ने भी बीती रात अपने फैंस को अपनी अपनी झलक दिखाई. इसी बीच ‘मन्नत’ (Mannat) की कुछ इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं.
पिंकविला की एक खबर के मुताबिक शाहरुख और गौरी ने बीती रात अपने खास दोस्तों के लिए एक डिनर पार्टी रखी, जहां फराह खान (Farah Khan), सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) मनीष शर्मा (Maneesh Sharma) और हर्मन बवेजा (Harman Baweja) जैसे सितारे पहुंचे. वहीं अब फराह खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शाहरुख के साथ तस्वीर साझा की है.
फराह खान ने शेयर की फोटो
फराह खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर जो फोटो शेयर की है, उसमें शाहरुख उन्हें गले लगाए नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए फराह ने लिखा, “बीती रात के बारे में. हैप्पी बर्थडे मोहब्बत मैन शाहरुख खान.”
फराह के साथ-साथ शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी ने भी एक इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी शेयर की है, जिसमें वो और किंग खान दोनों साथ में नजर आ रहे हैं.
शाहरुख ने कैसे मनाया जन्मदिन
पिंकविला की इस खबर के मुताबिक पार्टी में आए मेहमानों के साथ शाहरुख ने पोकर खेला, साथ ही उन्होंने उन लोगों को लॉन्चिंग से पहले ‘पठान’ (Pathaan) का टीजर भी दिखाया. वहीं शाहरुख ने मेहमानों के साथ मिडनाइट से पहले एक छोटा सा केक भी काटा.
बरहाल, अपने जन्मदिन के मौके पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने अपने चाहने वालों को ‘पठान’ के टीजर (Pathaan Teaser) का खास तोहफा भी दिया, जो की बेहद ही धमाकेदार है. बता दें, ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें-
‘मन्नत’ से पहले इस साधारण से फ्लैट में रहते थे शाहरूख खान और गौरी, जानें कैसा था उनका पहला घर?