आज एक फिल्म के 100 करोड़ चार्ज करते हैं Shah Rukh Khan, कभी आपकी पॉकेट मनी से भी कम मिली थी पहली सैलरी
Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान ने फिल्मों से पहले वे टीवी में भी अपनी किस्मत आजमाई थी. उन्होंने फौजी (1989), सर्कस, दिल दरिया जैसे टीवी शोज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान आज किसी और पहचान के मोहताज नहीं है. उनके लिए उनका नाम ही काफी है. 2 नवंबर को शाहरुख खान का बर्थडे हैं. इस साल वे 58 साल के हो जाएंगे लेकिन इस उम्र में भी वे बिल्कुल फिट और हैंडसम दिखते हैं और कई यंग एक्टर्स को मात देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हां कि दुनियाभर में बॉलीवुड के बादशाह के नाम से जाने जाने वाले किंग खान की पहली सैलरी कितनी थी?
किंग खान आज बॉलीवुड के बादशाह जरूर हैं लेकिन फिल्मों से पहले वे टीवी में भी अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. शाहरुख खान ने फौजी (1989), सर्कस, दिल दरिया जैसे टीवी शोज से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इन टीवी शोज के जरिए उन्होंने अपनी पहचान बनाई और फिर साल 1992 में फिल्म दीवाना से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया.
View this post on Instagram
जब शाहरुख को बतौर फीस मिले थे 50 रुपए
आज करोड़ों की फीस लेने वाले शाहरुख खान का शुरुआती करियर इतना मुश्किल था कि उनकी पहली सैलरी का आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो फिल्मों में आने से पहले शाहरुख खान ने पंकज उधास के म्यूजिक शो में एक हेल्पर के तौर पर काम किया था. अपने काम के लिए उन्हें पहली सैलरी के तौर पर महज 50 रुपए मिले थे.
आज एक फिल्म के 100 करोड़ लेते हैं किंग खान
एक वो दौर था और एक ये दौर है. पहली सैलरी कै तौर पर 50 रुपए कमाने वाले शाहरुख खान आज एक-एक फिल्म के 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. हाल ही में उनकी फिल्म जवान रिलीज हुई थी जिसने दुनियाभर में 1100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इस फिल्म के लिए भी किंग खान ने 100 करोड़ रुपए बतौर फीस वसूल की थी. इससे पहले पठान के लिए भी शाहरुख ने इतनी ही रकम चार्ज की थी.
ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर को रैंप वॉक करता देख दिल हार बैठीं मलाइका अरोड़ा,कहा- 'Just looking like a wow'