Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के किंग खान ने कितनी पढ़ाई की है? जानिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के किंग खान ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन जल्द ही वह बड़े पर्दे पर छा गए. चलिए उनकी एजुकेशन के बारे में जानते हैं.
Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan )आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. कभी टीवी सिरीयल्स से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले शाहरुख खान ने अपनी मेहनत और दम पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई और देखते ही देखते सिल्वर स्क्रीन के किंग खान बन बैठे. आज वे करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. उनकी फिल्मों का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड के बादशाह ने कितनी पढ़ाई की है. चलिए उनके जन्मदिन पर आज हम आपको किंग खान की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में बताते हैं.
शाहरुख खान ने स्कूलिंग कहां से की?
2 नवंबर 1965 को जन्मे बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत 1989 में टीवी शो 'फौजी' से की थी. उसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दुनिया भर में फैंस के बीच 'रोमांस किंग, 'बादशाह' और 'किंग खान' के नाम से फेमस शाहरुख सालें से मुंबई में रह रहे हैं, लेकिन उनका बच्चन दिलवालों की दिल्ली में बिता. दिल्ली के सेंट कोलंबा में उन्होंने अभी स्कूली पढाई की थी. बताया जाता है कि अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान शाहरुख खान हमेशा एक अच्छे स्टूडेंट रहे.
दिल्ली के हंसराज कॉलेज से की थी ग्रेजुएशन
12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद बीए ऑनर्स की पढाई के लिए उन्होंने दिल्ली के हंसराज कॉलेज, में एडमिशन लिया था. वह कॉलेज में इकनॉमिक्स के स्टूडेंट थे. हालांकि 2016 में 28 साल बाद शाहरुख खान ने बैचलर की डिग्री हासिल की. ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने मास कम्यूनिकेशन में मास्टर्स करने के लिए दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में एनरोलमेंट कराया था लेकिन किन्हीं पर्सनल वजहों से वह अपनी मास्टर्स डिग्री पूरी नहीं कर सके. इसके बाद उन्होंने आगे पढ़ाई नहीं की और मुंबई का रूख कर लिया. फिर देखते ही देखते शाहरुख की किस्मत और मेहनत रंग दिखाती गई और वे सिल्वर स्क्रीन के सरताज बन गए और लाखों दिलों में बसने लगे.
किंग खान की सक्सेस नहीं देख पाए माता-पिता
शाहरुख खान के पिता ताज मोहम्मद खान एक बिजनेसमैन थे. वहीं उनकी मां का नाम लतीफ फातिमा खान और उनकी बहन का नाम शहनाज लाला रुख था. अफसोस की बात ये है कि दिल्ली के किंग खान की सक्सेस देखने से पहले ही उनके माता-पिता का साया उनके सिर से उठ गया. शाहरुख खान आज बेहद सफल और पॉपुलर एक्टर हैं. वह मुंबई में अपने पत्नी गौरी और तीन बच्चों सुहाना,आर्यन और अब्राहम के साथ शानदार बंगले मन्नत में रहते हैं.
कई फिल्मों में यादगार किरदार निभाए हैं
शाहरुख खान ने कई ब्लॉक बस्टर फिल्में दी हैं. उनके कई रोल यादगार हैं. फिल्म डर (Dar) में निभाया गया उनका निगेटिव किरदार राहुल आज भी सिहरन पैदा कर देता है. वहीं फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (DDLJ) में राज का किरदार, फिल्म दिल तो पागल है (Dil to Pagal hai) में राहुल का रोल, फिल्म स्वदेश (Swades) में मोहन भागर्व का रोल, फिल्म वीर जारा (Veer Zara) में वीर प्रताप सिंह का किरदार, फिल्म जब तक है जान (Jab Tak Hai Jaan) में मेजर समर आनंद का किरदार और फिल्म माइ नेम इज खान (My Name is Khan) में रिजवान खान का किरदार ऐसे हैं जिन्होंने शाहरुख खान को हर दिल अजीज बना दिया.
ये भी पढ़ें: -आखिर क्यों हिजाबी बन गईं अभिनेत्री सना खान? वायरल वीडियो में बताई वजह