Shah Rukh Khan Net Worth: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. सुपरस्टार आज 59 साल के हो गए हैं. शाहरुख खान ने 1992 में आई फिल्म दीवाना से बॉलीवुड डेब्यू किया था और आज तक इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाए हुए हैं. अपने 32 सालों के करियर में शाहरुख खान ने बेतहाशा शोहरत के साख-साथ बेशुमार दौलत भी हासिल की है. यही वजह है कि वे अब बॉलीवुड के सबसे अमीर सुपरस्टार हैं.
कुछ वक्त पहले ही हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 की लिस्ट सामने आई थी जिसके मुताबिक शाहरुख खान की नेटवर्थ 7300 करोड़ रुपए है. इस शानदार नेटवर्थ के साथ किंग खान ने सबसे रईस बॉलीवुड एक्टर का खिताब अपने नाम किया है. लेकिन सवाल ये है कि सुपरस्टार साल में सिर्फ एक से दो फिल्में करते हैं, तो आखिर उनके पास इतना पैसा आता कहां से है?
फिल्मों से होती है मोटी कमाई (Shah Rukh Khan Film Fees)
शाहरुख खान अपनी हर फिल्म के लिए करोड़ों की फीस चार्ज करते हैं. लाइफस्टाइल एशिया की मानें तो वे एक फिल्म के लिए 150 से 250 करोड़ रुपए तक की रकम वसूलते हैं. इतना ही नहीं, शाहरुख अपनी कई फिल्मों के लिए फीस के अलावा प्रॉफिट से भी अच्छा-खासा हिस्सा लेते हैं. उन्होंने 'पठान' और 'जवान' के लिए प्रॉफिट का 60 प्रतिशत हिस्सा लिया था.
अपना प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं किंग खान (Red Chillies Entertainment)
किंग खान का अपना प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट है जिसके तहत उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं. इस प्रोडक्शन हाउस से सुपरस्टार अच्छी कमाई करते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान हर साल रेड चिलीज एंटरटेनमेंट करीब 500 करोड़ रुपए कमा लेते हैं.
ऐड के लिए हर दिन चार्ज करते हैं करोड़ों रुपए (Shah Rukh Khan Ad Fees)
शाहरुख खान फिल्मों के अलावा ऐड भी करते हैं. वे एक ऐड शूट के लिए हर दिन 3.5 से 4 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.
आईपीएल टीम से हर साल कमाते हैं करोड़ों (Income From KKR)
बॉलीवुड के बादशाह आईपीएल क्रिकेट टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी हैं. जूही चावला और शाहरुख केकेआर के को-ओनर हैं. केकेआर में शाहरुख खान की 55 फीसदी की हिस्सेदारी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान को हर साल केकेआर से 70 से 80 करोड़ रुपए की कमाई होती है.
किडजानिया के भी को-ओनर हैं किंग खान (Investment In Kidzania)
शाहरुख खान किडजानिया की फ्रेंचाइजी इमेजिनेशन एडुटेनमेंट इंडिया में 26 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखते हैं. वे इस कंपनी के मालिकों में से एक हैं. बिजनेस स्टैंडर्ड की मानें तो किडजानिया इंडिया के सीईओ संजीव कुमार ने बताया था कि मुंबई में उनके प्रोजेक्ट की लागत लगभग 100 करोड़ रुपए है.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान नहीं, बॉलीवुड के बादशाह का ये है असली नाम, करीबी ने किया था नामकरण, फिर ऐसे हुआ चेंज