मन्नत ही नहीं, विदेशों में भी हैं शाहरुख खान के आलीशान बंगले, करोड़ों में है हर आशियाने की कीमत
Shah Rukh Khan Luxurious Villas: शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना बर्थडे मनाने जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको उनके देश-विदेश के उन शानदार बंगलों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत आपके होश उड़ा देंगी.
Shah Rukh Khan Luxurious Villas: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के पास शोहरत के साथ-साथ बेशुमार दौलत भी है. जब बात उनकी रईसी की होती है तो लोगों की नजर सबसे पहले उनके आलीशान बंगले मन्नत पर जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान के पास सिर्फ मन्नत नहीं, बल्कि विदेशों में भी कई बंगले हैं? हर बंगला आलीशान है और इनकी कीमत करोड़ों में हैं.
शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 59वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. ऐसे में हम आपको उनके शानदार और महलनुमा बंगलों के बारे में बता रहे हैं. सबसे पहले बात करते हैं उनके आशियाने मन्नत के बारे में, जो कि हमेशा में चर्चा में रहता है.
मन्नत
मुंबई के बांद्रा में स्थित मन्नत शाहरुख खान की सबसे महंगी चीजों में से एक है. यहां किंग खान अपनी पत्नी गौरी खान और बच्चों के साथ रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 27,000 स्क्वायर फुट में फैले और 6 फ्लोर वाले इस आलीशान बंगले की कीमत आज के समय में 200 करोड़ रुपए बताई जाती है.
शाहरुख खान का लंदन विला
सुपरस्टार का लंदन में एक आलीशान घर है. लंदन वाले इस घर में वे अक्सर दोस्तों और फैमिली के साथ समय बिताने के लिए जाते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान का ये विला सेंट्रल लंदन के पॉश इलाके पार्क लेन में है और इसकी कीमत 183 करोड़ रुपए है.
दुबई में पाम जुमेराह विला
शाहरुख खान का दुबई का पाम जुमेराह विला भी किसी महल से कम नहीं है. दुबई के पाम जुमेराह में शाहरुख के खान का ये विला उनके प्राइवेट आइलैंड पर है. 6 बेडरूम, दो रिमोट कंट्रोल गैरेज और एक प्राइवेट पूल वाले इस विला की कीमत 100 करोड़ रुपए है.
अलीबाग हॉलीडे होम
बॉलीवुड के बादशाह का अलीबाग हॉलीडे होम भी काफी आलीशान है. 19,960 स्क्वायर मीटर में समुंदर किनारे बने इस बंगले में एक हेलीपैड भी है. इसकी कीमत 15 करोड़ रुपए बताई जाती है.
ये भी पढ़ें: राशा थडानी की डेब्यू फिल्म 'आजाद' अनाउंस, अजय देवगन के भांजे अमन संग आएंगी नजर, जानें रिलीज डेट