Shah Rukh Khan से जुड़े इन 5 सवालों के जवाब जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं फैन्स
Shah Rukh Khan Related Questions and Answers: शाहरुख खान एक ऐसे एक्टर हैं जिनका चार्म आज भी कम नहीं हुआ है. यही वजह है कि उनसे रिलेटेड बहुत से सवाल फैंस को एक्साइटेड करते हैं. ऐसे ही 5 सवाल और जवाब
Shah Rukh Related Questions and Answers: बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरुख खान 2 नवंबर को अपना 59वां बर्थडे मना रहे हैं. शाहरुख को इंडस्ट्री में आए 30 साल से ज्यादा हो गए हैं. और वो इन पिछले 3 दशकों में बॉलीवुड के सबसे चार्मिंग और पसंदीदा एक्टर बनकर उभरे.
शाहरुख के फैन्स की संख्या इस दौरान बढ़ती रही. न सिर्फ इंडिया में बल्कि विदेशों में भी. वो न सिर्फ लड़कियों के बीच पॉपुलर हुए बल्कि यूथ और हर उम्र के दर्शकों के बीच पसंद किए जाते हैं. ऐसे में जाहिर सी बात है कि उनके फैन्स में उन्हें लेकर कई सवाल जानने की इच्छा होती है और वो उसे लेकर एक्साइटेड भी रहते हैं.
हम शाहरुख से जुड़े ऐसे ही 5 सवाल और उनके जवाब ढूंढकर लाए हैं जिन्हें लेकर फैन्स एक्साइटेड रहते हैं.
View this post on Instagram
शाहरुख खान का असली नाम क्या है?
शाहरुख खान ने बताया था कि उनकी दादी उनका नाम अब्दुल रहमान रखना चाहती थीं. लेकिन उनके पिता चाहते थे कि उन्हें शाहरुख ही बुलाया जाए. इसलिए उनका नाम शाहरुख खान ही है. हालांकि, उन्हें किंग ऑफ बॉलीवुड, बादशाह, राहुल और राज जैसे नामों से उनके फैंस बुलाते रहते हैं.
शाहरुख खान को कितने नेशनल अवॉर्ड मिले हैं?
ये बात थोड़ी अजीब लग सकती है कि पिछले 3 दशक से राज करते चले आ रहे शाहरुख के पास एक भी नेशनल अवॉर्ड नहीं है. हालांकि, शाहरुख को पद्मश्री से भारत सरकार ने नवाजा है. इसके अलावा, उन्हें दुनियाभर की अलग-अलग संस्थाओं और देशों ने कई पुरस्कारों से नवाजा है.
शाहरुख खान के पास हैं कितने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स?
शाहरुख खान इस मामले में किंग हैं. उन्हें अब तक कुल 14 बार बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिल चुका है.
शाहरुख खान के भाई-बहन
शाहरुख खान के कोई भाई नहीं हैं. उनकी सिर्फ एक बहन हैं, जिनका नाम शहनाज है और वो लाइमलाइट से दूरी बनाकर रखती हैं.
शाहरुख की हाईट और उनकी उम्र
शाहरुख खान की हाईट 5 फुट 8 इंच है. इसके अलावा, वो अपनी जिंदगी के 58 बसंत देख चुके हैं. इस बर्थडे के साथ वो 59 साल के हो जाएंगे.