'पठान' और 'जवान' तो झांकी है...असली पिक्चर अभी बाकी है, बॉक्स ऑफिस पर फिर होगा शाहरुख खान का कब्जा
Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान ने साल 2023 में अपनी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया है. अब उनकी तीसरी फिल्म बहुत जल्द थिएटर्स में दस्तक देने वाली है.
Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज 58 साल के हो गए हैं. करीबी लोग और फैंस उन्हें जन्मदिन की खूब बधाइयां दे रहे हैं. वैसे शाहरुख खान सिर्फ नाम के बादशाह नहीं हैं. उन्होंने आखिरकार साबित कर दिया कि उनके सिर से बादशाहत का ताज कोई भी नहीं छीन सकता है. चार साल के लंबे गैप के बाद शाहरुख की 2023 में दो फिल्में रिलीज हुईं और दोनों मूवीज़ ने लगभग 2200 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, लेकिन किंग खान की असली पिक्चर तो अभी बाकी है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
चार साल बाद बॉक्स ऑफिस पर रच दिया इतिहास
शाहरुख खान की इस साल जनवरी में 'पठान' रिलीज हुई, जिसने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड बनाए तो कई ध्वस्त कर दिए. इस फिल्म ने भारत में 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया, जो आज तक कोई भी हिंदी फिल्म नहीं कर पाई. ये अपने आपमें में एक तगड़ा रिकॉर्ड है. इस फिल्म का दुनियाभर में टोटल कलेक्शन 1055 करोड़ रुपये रहा है.
'जवान' ने तोड़ा 'पठान' की कमाई का रिकॉर्ड
ठीक आठ महीने बाद शाहरुख खान की दूसरी फिल्म 'जवान' रिलीज हुई, जिसने कलेक्शन में 'पठान' को भी पीछे छोड़ दिया. इस मूवी का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 640 करोड़ रुपये रहा है. इसमें अन्य भाषाओं की कमाई भी शामिल है. सबसे ज्यादा कमाई हिंदी वर्जन की हुई है जो कि 580 करोड़ रुपये है. वहीं, 'जवान' की वर्ल्डवाइड कमाई 1143.59 हुई है. 'जवान' और 'पठान' दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं.
किंग खान की असली पिक्चर तो अभी बाकी है
अब शाहरुख खान की उस फिल्म की बात करते हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' और 'पठान' की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. उसका नाम है 'डंकी'. शाहरुख खान के बर्थडे पर इस फिल्म का टीजर जारी कर दिया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म से ज्यादा उम्मीद इसलिए भी हो रही है क्योंकि इसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं, जिनकी आज तक एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है. 'मुन्नाभाई एमबीबीएस', 'लगे रहो मुन्नाभाई', '3 इडियट्स', 'पीके', 'संजू' सभी फिल्मों ने कमाई के मामले में एक से एक रिकॉर्ड दर्ज किए हैं.
सुपरहिट फिल्म की गारंटी हैं राजकुमार हिरानी
20 साल के करियर में राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने सिर्फ 5 फिल्मों का निर्देशन किया है और सभी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफल साबित हुई हैं. कमाल की बात ये है कि राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने पहली बार साथ काम किया है. ऐसे में 'डंकी' (Dunki) की मेकिंग में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. जानकारी के मुताबिक, 'डंकी' बॉक्स ऑफिस पर 'जवान' (Jawan) और 'पठान' (Pathaan) से भी ज्यादा कमाई कर सकती है. 'डंकी' 22 दिसंबर, 2023 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें- 2018 में लगा खत्म हो गया करियर! 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर की ऐसी वापसी, दे डाली 2200 Cr कमाने वाली 2 फिल्में