VIDEO: दुबई में बुर्ज खलीफा में हुआ शाहरुख खान के बर्थडे का सेलिब्रेशन, गद-गद हुए बॉलीवुड सेलेब्स
शाहरुख खान के 54वें जन्मदिन को दुबई में बुर्ज खलीफा में काफी शानदार अंदाज में सेलिब्रेट किया. इसके लिए फाउंटेन शो, शाहरुख के गाने और जगमग रोशनी से सजाया गया.
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 2 नवंबर को अपना 54वां जन्मदिन मनाया, इस मौके पर देश-विदेश में उनके प्रशंसकों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और सिर्फ इतना ही नहीं, दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा ने भी किंग खान को अपने अंदाज में बर्थडे विश किया. बुर्ज खलीफा में इस दिन रोशनी से लिखा गया, "बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान को जन्मदिन मुबारक", इसी के साथ एक शानदार फाउंटेन शो भी हुआ जिसके बैकग्राउंड में शाहरुख की फिल्म 'ओम शांति ओम' का गाना 'धूम ताना ताना' बज रहा था.
दुबई पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर शाहरुख ने इस वीडियो क्लिप को अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया.
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरे भाई, सबसे कूल मिस्टर मोहम्मद अलबर और बुर्ज खलीफा के लिए..एमार दुबई मुझे इतना ब्राईट बनाने के लिए आपका धन्यवाद. आपका प्यार नायाब है. इतना लंबा शायद ही मैं कभी हुआ हूं. दुबई को ढेर सारा प्यार. यह मेरा जन्मदिन है और मैं मेहमान हूं."
To my brother, the awesomely cool Mr. @Mohamed_Alabbar and @BurjKhalifa @emaardubai. Thanks for making me shine so bright. Your love and kindness is unsurpassable. Wow! This is really the Tallest I have ever been. Love u Dubai. It’s my birthday and I’m the guest! pic.twitter.com/8oFAQCqNbD
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) November 2, 2019
किंग खान के प्रति दुबई के इस प्यार की तारीफ कई कलाकारों ने की जिसमें रणवीर सिंह और ऋषि कपूर भी शामिल थे. रणवीर ने लिखा, "यह बहुत ही कूल है."
ऋषि कपूर ने शाहरुख को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने भारत को गौरवान्वित किया है.
Star Superstar Megastar And There Is World's Biggest Movie Star..😍😍❤❤ Proud Of You Shah Sir ❤❤🙏🙏 pic.twitter.com/aZkSwPTlwj
— Sourav Srkian Das (@SrkianDas) November 2, 2019
ऋषि ने ट्वीट किया, "मेरे लिए यह शानदार है. अपने प्रारंभिक दिनों में शाहरुख ने 'दीवाना' में मेरे साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और अब उन्हें अपने शीर्ष पर देखना बेहद आनंददायक और सराहनीय है. तुमने भारत को गौरवान्वित किया है शाहरुख."