Shah Rukh Khan ने पहनी करोड़ों की घड़ी, कीमत जानकर कहेंगे- इतने में तो शानदार फ्लैट आ जाता
Shah Rukh Khan: शाहरुख खान हाल ही में स्पाई थ्रिलर ‘पठान’ की सक्सेस मीट में शामिल हुए थे. इस दौरान एक्टर की कलाई पर बेहद महंगी घड़ी बंधी हुई थी. इस वॉच की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.
![Shah Rukh Khan ने पहनी करोड़ों की घड़ी, कीमत जानकर कहेंगे- इतने में तो शानदार फ्लैट आ जाता Shah Rukh Khan Blue Wrist Watch Cost is more than 4 crore see viral pics Shah Rukh Khan ने पहनी करोड़ों की घड़ी, कीमत जानकर कहेंगे- इतने में तो शानदार फ्लैट आ जाता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/3e7a7cf44f813a201c99341377f018b31676004390024209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Blue Watch Cost: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में रिलीज हुई स्पाई थ्रिलर ‘पठान’ के साथ बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. हिटमेकर सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और जमकर कमाई कर रही है. ‘पठान’ यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की चौथी इंस्टॉलमेंट है. फिल्म की भारी सफलता के बीच शाहरुख खान अब एक अलग वजह से इंटरनेट पर आग लगा रहे हैं.
शाहरुख खान की ब्लू स्टेटमेंच वॉट की क्या है कीमत
दरअसल ‘पठान’ की सक्सेस मीट में शाहरुख खान स्टेटमेंट ब्लू ऑडेमर्स पिगुएट रॉयल ओक वॉच पहने हुए स्पॉट हुए थे. अब बी टाउन दीवा दीपिका पादुकोण द्वारा शेयर किए गए एक लेटेस्ट वीडियो में किंग खान एक बार फिर इस शानदार घड़ी को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आए जिसने नेटिज़न्स का ध्यान खींचा. ओरिजनली इंस्टाग्राम पेज डाइट सब्या ने शेयर किया है कि SRK ने ऑडेमर्स पिगुएट की रॉयल ओक परपेचुअल कैलेंडर ब्लू सिरेमिक कलाई घड़ी पहनी हुई है. इस घड़ी की कीमत जानकर फैंस के होश ही उड़ जाएंगे. वेबसाइट Chrono24 के मुताबिक शाहरुख खान की लेटेस्ट फेवरेट वॉच की कीमत 4,98 करोड़ रुपये है.
View this post on Instagram
शाहरुख खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
पठान की सुपर सक्सेस के बाद शाहरुख खान इस साल जून में कॉमेडी थ्रिलर ‘जवान’ के साथ सिल्वर स्क्रीन पर धमाल मचाते नजर आएंगे. मोस्ट अवेटेज प्रोजेक्ट को तमिल फिल्ममेकर एटली ने डायरेक्टर किया है. ये बॉलीवुड की उनकी पहली फिल्म है. फिलहाल ‘जवान’ की शूटिंग लास्ट फेज में है. ‘जवान’ में साउथ सुपरस्टार नयनतारा लीड रोल में है फिल्म में विजय सेतुपति, प्रिया मणि, सान्या मल्होत्रा भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं. इसके अलावा शाहरुख खान अपने करियर में पहली बार सोशल ड्रामा फिल्म ‘डंकी’ के लिए सीनियर फिल्म मेकर राजकुमार हिरानी के साथ काम करने के लिए भी तैयार हैं.
लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक शाहरुख खान ‘जवान’ की शूटिंग खत्म करने के बाद इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे. फिल्म में तापसी पन्नू भी लीड रोल में है. ये भी कहा जा रहा है कि ‘डंकी’ में विक्की कौशल की भी स्पेशल अपीयरेंस होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)