मुंबई: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का दो नवंबर को जन्मदिन है, लेकिन जन्मदिन से कई दिनों पहले ही मुंबई में उनके बंगले मन्नत को सजाने संवारने का काम शुरू कर दिया गया है. शाहरुख 2 नवंबर को 53 साल के हो जाएंगे. ऐसे में उनके इस खास दिन पर मन्नत को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. उनके बंगले के बाहर और अंदर लाइटों से सजावट की गई है.
सोशल मीडिया पर शाहरुख के बंगले ‘मन्नत’ की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. तस्वीरों से साफ है कि इस बार शाहरुख खान अपने बर्थडे पर ग्रैंड सेलिब्रेशन करने वाले हैं. हालांकि अब तक ग्रैंड सेलिब्रेशन को लेकर कोई पुख्ता खबर सामने नहीं आई हैं.
शाहरुख खान फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘ज़ीरो’ में बिज़ी हैं. खबर है कि दो नवंबर को ‘ज़ीरो’ का ट्रेलर रिलीज़ होने वाला है. हालांकि ट्रेलर की रिलीज़ को लेकर अभी तक किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
आपको बता दें कि शाहरुख की फिल्म ‘ज़ीरो’ के दो टीज़र रिलीज़ किए जा चुके हैं. दोनों ही टीज़रों को लोगों का भरपूर प्यार मिला है. शाहरुख खान पहली दफा इस फिल्म में बौने का किरदार निभा रहे हैं ऐसे में उनके फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है.
‘ज़ीरो’ में शाहरुख खान एक छोटे कद के लड़के का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नज़र आएंगी. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. ये 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
यहां देखें फिल्म 'ज़ीरो' का टीज़र...
ये भी पढ़ें:
बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं 'तेरा घाटा' में नज़र आ चुकी ये एक्ट्रेस, देखें
सानिया मिर्जा ने दिया बेटे को जन्म, फराह खान ने बधाई देते हुए कहा- Baby Mirza Malik से मिलने आ रही हूं!
Kedarnath First Poster : सारा की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' का पहला पोस्टर रिलीज़, 7 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
प्रियंका चोपड़ा की Wedding का जश्न शुरु, ब्राइडल शॉवर में तोड़े सारे नियम, देखें तस्वीरें और Videos
मलाइका से तलाक पर अरबाज़ खान ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने 21 साल तक कोशिश की
प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा, क्यों निक जोनास पर आया उनका दिल