Shah Rukh Khan Mannat New Name Plate: मुंबई के बांद्रा में मौजूद बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का बंगला ‘मन्नत’ (Mannat) किसी टूरिस्ट स्पॉट से कम नहीं है. इस बंगले के बाहर हमेशा ही शाहरुख के चाहने वालों की लाइन लगी रहती हैं. एसआरके (SRK) का ये बंगला एक बार फिर से चर्चाओं में आ गया है, जिसकी वजह है इसके बाहर लगा नया नेम प्लेट.


इसी साल अप्रैल में ‘मन्नत’ के बाहर नया नेम प्लेट लगा था, जिसके बाद शाहरुख के फैंस के बीच उनके बंगले ने काफी सुर्खियों बटोरी थी. हालांकि नया नेम प्लेट लगने के कुछ समय बाद ही उसे हटा भी लिया गया था. जिसके बाद अभिनेता के चाहने वालों ने ऐसे कयास लगाने शुरू कर दिए थे कि नेम प्लेट चोरी हो गया है तो वहीं कई लोगों का ऐसा भी कहना था कि ये नेम प्लेट बंगले के बाहरी रेनोवेशन के लिए हटाया गया है. वहीं अब ‘मन्नत’ को उसका नया नेम प्लेट मिल चुका है.


‘मन्नत’ के बाहर लगा नया नेम प्लेट


‘मन्नत’ के बाहर अब एक नया नेम प्लेट लग चुका है, जिस वजह से शाहरुख औऱ उनका ये बंगला दोनों ही ट्विटर पर छाए हुए हैं. फैंस लगातार इसकी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रहे हैं, जिसे देख मालूम होता है कि ये एक एलईडी नेम प्लेट है, जो अंधेरे में भी अपनी चमकती रौशनी से साफ दिखाई देता है. फैंस इसे डायमंड नेम प्लेट कह रहे हैं. वहीं ऐसा भी बताया जा रहा कि नेम प्लेट के साथ-साथ पुराने दरवाजे को हटाकर एक नया दरवाजा भी लगाया गया है.






शाहरुख के एक फैन क्लब ने इस नए नेम प्लेट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “आखिरकार हमारा इंतजार खत्म हुआ और नए दरवाजे के साथ ये रहा मन्नत के बाहर लगा प्यारा सा डायमंड नेम प्लेट.”


यह भी पढ़ें-


डंकी के सेट से सामने आई Shah Rukh Khan की वीडियोज और तस्वीरें, इस जगह कर रहे हैं शूटिंग