Shah Rukh Khan-Salman Khan Supports Loveyapa: आमिर खान के बेटे जुनैद खान बड़े पर्दे पर डेब्यू के लिए तैयार हैं. उनकी फिल्म 'लवयापा' बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में वे खुशी कपूर के साथ इश्क फरमाते दिखाई देंगे.


आज फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है जिसे फैंस के साथ-साथ सेलेब्स का भी भरपूर प्यार मिल रहा है. यहां तक की शाहरुख खान और सलमान खान ने भी एक्टर्स को उनकी अपकमिंग फिल्म के लिए बधाई दी है.


शाहरुख खान ने दी जुनैद-खुशी को बधाई
शाहरुख खान और सलमान खान ने अपने दोस्त आमिर खान के बेटे जुनैद खान को उनकी फिल्म के लिए आशीर्वाद दिया है. शाहरुख खान ने एक्स पर पोस्ट करते हुए फिल्म की टीम को बधाई दी हैं. 'लवयापा' का टाइटल ट्रैक एक्स पर शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा- 'ये गाना कितना प्यारा है. जुनैद की तरह जेंटल. बधाई हो खुशी. 'लवयापा' जोड़ी और टीम को मेरा बड़ा प्यार.'






सलमान खान ने भी किया पोस्ट
सलमान खान ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'लवयापा' का टाइटल ट्रैक शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- 'लवयापा हो गया. बेस्ट ऑफ लक जुनैद खान और खुशी कपूर.'



बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रहे जुनैद-खुशी

'लवयापा' एक रोमांटिक फिल्म है जिसके जरिए जुनैद खान और खुशी कपूर बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. इससे पहले जुनैद नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म महाराज में दिखे थे. वहीं खुशी को नेटफ्लिक्स की द आर्चीज में देखा गया था.

 

'लवयापा' की स्टार कास्ट

'लवयापा' के स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में राधिका सरथकुमार, सत्यराज, योगी बाबू, एजाज खान, रवीना रवि, अदनान सिद्दीकी और स्वाति वर्मा जैसे कलाकार भी अहम रोल में नजर आएंगे.