ड्रग्स केस में बेटे आर्यन खान के फंसने के बाद से ही अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) कितने परेशान का इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने हाल ही में अपनी शूटिंग तक कैंसिल कर दी. ईटाइम्स की खबर के मुताबिक शाहरुख खान को बुधवार को एक विज्ञापन की शूटिंग कर दी थी लेकिन शाहरुख वहां भी नहीं पहुंचे. ये एड अभिनेता अजय देवगन (Ajay devgan) के साथ शूट होना था.
आर्यन को लेकर शाहरुख पर जैसे मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा हैं. ईटाइम्स के सूत्र के मुताबिक शाहरुख खान बुधवार को इस विज्ञापन की शूटिंग के लिए आने वाले थे लेकिन बाद में दोपहर करीब 3-4 बजे के बीच शूटिंग को बंद कर दिया गया. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेट पर लगभग 20-25 बाउंसर भी तैनात किए गए थे. इस दौरान उनकी वैनिटी वैन भी सुबह से ही स्टूडियो के बाहर खड़ी थी. लेकिन बाद में शूटिंग बंद कर देना पड़ा. इस शूटिंग के दौरान अभिनेता अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले थे. लेकिन बाद में उन्होंने इसे कैंसिल कर दिया. जबकि अजय देवगन ने बताया था कि वो अपने शेड्यूल को पूरा कर लेंगे.
किंग खान के बेटे आर्यन खान को 2 अक्टूबर की रात को क्रूज में रेव पार्टी से हिरासत में लिया गया था. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने उन्हें एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया. एनसीबी ने आर्यन खान पर ड्रग्स लेने और बेचने का आरोप लगाया है. आर्यन के केस को देश के जाने-माने वकील सतीश मानशिंदे देख रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-
Kriti Sanon और Rajkumar Rao की आने वाली फिल्म Hum Do Hamare Do का टीजर रिलीज, देखें मजेदार टीजर