IPL 2024 में केकेआर की जीत पर खुशी से झूमे SRK, ट्रॉफी थामे पत्नी गौरी संग रिक्रिएट किया 10 साल पुराना वाला पोज
IPL 2024: शाहरुख खान की को-ऑनर वाली टीम कोलकाता नाईट राईडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. वहीं इस जीत के बाद शाहरुख खान ने अपनी पत्नी संग ट्रॉफी लिए हुए पोज दिए.
![IPL 2024 में केकेआर की जीत पर खुशी से झूमे SRK, ट्रॉफी थामे पत्नी गौरी संग रिक्रिएट किया 10 साल पुराना वाला पोज Shah Rukh Khan Celebrate IPL 2024 Kolkata Knight Riders win with Wife Gauri Khan Recreate 10 year old pose IPL 2024 में केकेआर की जीत पर खुशी से झूमे SRK, ट्रॉफी थामे पत्नी गौरी संग रिक्रिएट किया 10 साल पुराना वाला पोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/27/1abf4229026b5bd29bab2e5c104939721716774541250209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को हराकर आईपीएल 2024 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. वहीं टीम को मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान सातवें आसमान पर हैं. चेन्नई में मिली इस जीत का जश्न मनाने के लिए शाहरुख केकेआर के खिलाड़ियों के साथ मैदान पर नजर आए. वहीं वायरल हुई तस्वीरों में शाहरुख खान केकेआर खिलाड़ियों के साथ ट्रॉफी को लिए पोज देते नजर आ रहे हैं. हाल ही में हीट स्ट्रोक और डिहाईड्रेशन के चलते शाहरुख खान को अस्पताल से भर्ती होना पड़ा था. वहीं हॉस्पिटल से छुट्टी मिलने के बाद किंग खान को पहली बार खुशी से झूमते देखा गया.
आईपीएल 2024 की ट्रॉफी के साथ शाहरुख-गौरी ने दिए पोज
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरें क्लिक कराने के बाद, शाहरुख ने उस तस्वीर को रिक्रिएकट किया जो उन्होंने 10 साल पहले केकेआर की जीत पर क्लिक की थी. एक फैन क्लब ने बताया कि 10 साल पहले की तरह, शाहरुख और गौरी आईपीएल विनर कप के साथ पोज देने के लिए एक साथ आए थे. गौरी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, "विनर"
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
जीत के बाद शाहरुख खान ने गौरी को लगाया गले
केकेआर वर्सेस एसआरएच मैच में शाहरुख खान गौरी के प्रति अपना प्यार दिखाने से नहीं कतराए. जैसे ही मैच खत्म हुआ और केकेआर को विनर घोषित किया गया वैसे ही खुशी के मारे शाहरुख ने गौरी को गले लगा लिया और उनके माथे पर एक किस भी दिया. बेहद इमोशनल नजर आ रहे इस कपल ने अपने बच्चों के साथ जीत के पल का जश्न मनाया. उनके सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल हो गया.
View this post on Instagram
शाहरुखान को सुहाना ने भी लगाया गले
शाहरुख उस समय भावुक भी दिखे जब उनकी बेटी और एक्ट्रेस सुहाना खान ने उन्हें गले लगाया. आर्चीज़ स्टार ने आंसुओं पर काबू पाते हुए अपने पिता शाहरुख खान को गले लगाया और उनसे पूछा कि क्या वह खुश हैं. जिस पर एक्टर ने उनसे कहा कि वह जीत से बेहद खुश हैं. बता दें कि सुहाना पूरे आईपीएल टूर्नामेंट में शाहरुख के साथ खड़ी रहीं. उनके बेटे आर्यन खान को भी सुहाना, अबराम और परिवार के सदस्यों के साथ जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)