Chak De India Unknown Facts: 'चक दे इंडिया', 'तीजा तेरा रंग था मै तो' जैसे सुपरहिट गानों वाली फिल्म 'चक दे इंडिया' हर भारतीय के दिल में बसती है. फिल्म की कहानी हर किसी को पसंद आई और आज भी लोग इस फिल्म को देखते हैं. हर 15 अगस्त पर आपने ये गाना सुना ही होगा और इस फिल्म ने ना सिर्फ दर्शकों का दिल जीता बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इसकी कमाई अच्छी हुई थी.


फिल्म 'चक दे इंडिया' को रिलीज हुए 17 साल हो चुके हैं फिर भी फिल्म लोगों की पसंद आज भी बनी है. 'चक दे इंडिया' शाहरुख खान के करियर की बेस्ट फिल्मों में एक है. फिल्म के कुछ अनसुने किस्से जिनके बारे में आपको जानना चाहिए और साथ ही बताते हैं इसकी कमाई कितनी हुई थी?




'चक दे इंडिया' की रिलीज को 17 साल पूरे


10 अगस्त 2007 को रिलीज हुई फिल्म चक दे इंडिया का निर्देशन शिमित अमीन ने किया था. फिल्म का प्रोडक्शन यशराज फिल्म्स ने किया था. फिल्म चक दे इंडिया में सलीम सुलेमान का म्यूजिक था और इसके गाने भी हिट थे. फिल्म में फीमेल एक्टर्स की एक लंबी स्टार कास्ट थी जिसमें विद्या मालदने, चित्रांशी रावत, सागरिका घाटगे, तान्या अबरोल और शिल्पा शुक्ला जैसी एक्ट्रेसेस ने अहम रोल प्ले किया था, वहीं शाहरुख खान फिल्म के लीड एक्टर थे.


'चक दे इंडिया' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


वुमन हॉकी टीम के कप्तान बने शाहरुख खान की वजह से ये फिल्म इतनी कामयाब हो सकी थी. वहीं फिल्म का क्लाइमैक्स हर किसी के दिल को छू गया. Sacnilk के अनुसार, फिल्म चक दे इंडिया का बजट 20 करोड़ रुपये था जिसने बॉक्स ऑफिस पर 109.20 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म चक दे इंडिया का वर्डिक्ट सुपरहिट था.




'चक दे इंडिया' के अनसुने किस्से


फिल्म चक दे इंडिया ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अपने नाम का डंका बजा गई बल्कि इसके गानों ने तहलका मचा दिया था. फिल्म तो कई बार देख ली होगी लेकिन क्या इससे जुड़ी अहम बातें जानते हैं आप? यहां आपको इसके दिलचस्प किस्से आईएमडीबी के अनुसार, बता रहे हैं.


1.इस फिल्म ने भारतीयों के अंदर हॉकी खेलने का जज्बा और बढ़ाया. इस फिल्म के आने के बाद हॉकी बिकने में 30% का इजाफा देखने को मिला था.



2.फिल्म 'चक दे इंडिया' लेजेंड हॉकी प्लेयर मीर रंजन नेगी के जीवन पर बनी थी. उन्होंने इस फिल्म को लिखने में मदद भी की थी और वो इस फिल्म से जुड़े भी रहे.


3.फिल्म में दिखाई जाने वाली सभी एक्ट्रेसेस को शूटिगं से पहले हॉकी सिखाई गई थी और उन्होंने लगभग 3 महीने की ट्रेनिंग भी ली थी.


4.फिल्म के एक सीन में कोच कबीर खान प्रीति सबरवाल को लेट आने पर ग्राउंड के 7 मिनट तक 10 चक्कर लगाने की पनिशमेंट देता है. असल में हॉकी का एक गेम 70 मिनट चलता है और कबीर खान ने 7x10 की पनिशमेंट इसलिए ही देता है.


5.फिल्म चक दे इंडिया में शाहरुख खान की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था. इतना ही नहीं क्लाइमैक्स में जब इंडिया जीतती है तो शाहरुख की एक्टिंग पर ही लोग इमोशनल हो जाया करते थे. इस फिल्म के लिए शाहरुख को 7वां फिल्मफेयर अवॉर्ड  मिला था.


यह भी पढ़ें: Sunidhi Chauhan Networth: एक कॉन्सर्ट के लिए लाखों की फीस वसूलती हैं सुनिधि चौहान, नेटवर्थ में देती हैं कई बड़े स्टार्स को टक्कर