Shah Rukh Khan Dance: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसके बाद से फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. ट्रेलर में शाहरुख खान का एक लुक वायरल हो रहा है जिसमें वह बिना बालों के नजर आ रहे हैं. इस लुक में शाहरुख ने मैट्रो में बेकरार करके गाने पर डांस किया है. ट्रेलर में से शाहरुख के डांस का क्लिप वायरल हो रहा है. शाहरुख के मूव्स फैंस को बहुत पसंद आ रहे थे. अब खुलासा हो गया है कि शाहरुख के इस डांस को किसने कोरियोग्राफ किया है.


ट्रेलर में देखकर लग रहा है कि ये सीन मैट्रो हाइजैक करने का है. जिसमें कुछ यात्री डरे हुए नजर आ रहे हैं. इनके बीच शाहरुख खान अचानक से बेकरार करके गाने पर डांस करने लगते हैं. ये गाना 1962 में आई फिल्म बीस साल बाद का है. 


किसने किया कोरियोग्राफ
जूम की रिपोर्ट के मुताबिक इस गाने में डांस स्टेप शाहरुख खान ने खुद कोरियोग्राफ किए हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के इस अवतार के साथ डांस मूव्स को फैंस बार-बार देख रहे हैं. उनके डांस मूव्स को लोग कॉपी भी कर रहे हैं.






किसका आइडिया था ये गाना
शाहरुख खान ने हाल ही में आस्क मी एनीथिंग सेशन में इस बारे में बात की थी. उन्होंने बताया था कि इस गाने का आइडिया डायरेक्टर एटली का था. मुझे ये डांस बहुत पसंद आया था. मुझे लगता है इस आइडिया में बहुत मैजिक था.


जवान की बात करें तो इसमें शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें: Bawaal की स्क्रीनिंग पर Varun Dhawan ने ठीक किया जाह्नवी कपूर का मेकअप, यूजर्स बोले-आज कल एक्टिंग से ज्यादा...