मुंबई: फिल्म अभिनेता शाहरूख खान का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि वह लगातार दर्शकों का मनोरंजन करते रहेंगे. शाहरूख खान ने सुपरस्टार के रूप में फिल्मी दुनिया में 26 साल का सफर पूरा कर लिया है. 25 जून 1992 को रिलीज़ हुई हिंदी फिल्म ‘दीवाना’ से बालीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाले शाहरुख ने करीब तीन दशकों का समय गुज़ारने पर अपनी भावनाएं ट्विटर पर शेयर की हैं.
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि प्यार, खुशी, दुख, डांसिंग, असफल होने और सफलता का स्वाद चखा. उम्मीद है कि मैंने आपके दिलों को छुआ है और उम्मीद करता हूं कि मैं जिंदगीभर ऐसा करता रहूंगा...‘रोशनी मेरी बहुत दूर तक जाएगी, पर शर्त यह है कि सलीके से जलाओ मुझको.’’
दिल्ली के रहने वाले शाहरूख खान ने फिल्मों में आने से पहले ‘फौजी’ धारावाहिक में काम किया था. उन्होंने ‘दीवाना’ से फिल्मी दुनिया का सफर शुरू किया था और ‘बाजीगर’ से वह सुपरस्टार बन गए. उसके बाद शाहरुख की दीवानगी लोगों में बढती ही चली गई.
शाहरुख ने डर, देवदास, चक दे इंडिया, माई नेम इज़ खान, कल हो न हो, वीर ज़ारा, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे, और परदेस जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. इन सभी फिल्मों में शाहरुख के अभिनय की जमकर तारीफ हुई. बीते 26 सालों में शाहरुख बॉलीवुड के किंग खान बन गए हैं.
शाहरूख खान की अगली फिल्म आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘जीरो' है. इस फिल्म में वह एक छोटे कद के लड़के का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नज़र आएंगी. 'ज़ीरा' इसी साल 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
यहां देखें फिल्म 'ज़ीरो' का टीज़र...