बेटी सुहाना ब्यूटी ब्रांड की एम्बेसडर बनीं तो खुशी से झूम उठे Shah Rukh Khan, लाडली की तारीफ में SRK ने पढ़े कसीदे
Shah Rukh Khan On Suhana Khan: सुहाना खान फेमस ब्यूटी ब्रांड की एम्बेसडर बन गई हैं, जिससे शाहरुख खान फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने अपनी बेटी की जमकर तारीफ की है.
![बेटी सुहाना ब्यूटी ब्रांड की एम्बेसडर बनीं तो खुशी से झूम उठे Shah Rukh Khan, लाडली की तारीफ में SRK ने पढ़े कसीदे Shah Rukh Khan congratulates daughter Suhana Khan for being Maybelline brand ambassador shares a video बेटी सुहाना ब्यूटी ब्रांड की एम्बेसडर बनीं तो खुशी से झूम उठे Shah Rukh Khan, लाडली की तारीफ में SRK ने पढ़े कसीदे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/12/4a9eedd15a458001da70579dd30c01991681307468371612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan On Suhana Khan: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) पॉपुलर स्टारकिड्स में से एक हैं. उनकी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अब सुहाना खान एक और वजह से सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल, वह पॉपुलर ब्यूटी ब्रांड Maybelline की एम्बेसडर बन गई हैं, जिससे उनके पिता शाहरुख फूले नहीं समा रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए सुहाना की जमकर तारीफ की है.
शाहरुख खान ने शेयर किया इवेंट का वीडियो
शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुहाना खान का एक वीडियो शेयर किया है, जो Maybelline के लॉन्च इवेंट का है. इसमें देखा जा सकता है कि सुहाना खान रेड कलर के को-ऑर्ड सेट में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. ये ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर सुहाना का पहला सोलो पब्लिक अपीयरेंस था.
View this post on Instagram
बेटी सुहाना की तारीफ में पढ़ें कसीदे
इस वीडियो को पोस्ट शेयर करते हुए शाहरुख खान अपनी बेटी की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'Maybelline के लिए बधाई बेटा. अच्छा पहनावा...बहुत अच्छा बोला... वेल डन. तुम्हारी अच्छी परवरिश का मैं थोड़ा सा क्रेडिट लेना चाहूंगा. लव यू माय लिटिल लेडी इन रेड.'
इस फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी सुहाना
सुहाना खान बहुत जल्द एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं. वह जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. ये फिल्म थिएटर्स में नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. 'द आर्चीज' अमेरिकन बुक सीरीज की हिंदी अडॉप्शन है.
शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पिछली बार फिल्म पठान (Pathaan) में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ काम किया था. अब किंग खान बहुत जल्द जवान (Jawaan) फिल्म में दिखेंगे. इस एक्शन मूवी का डायरेक्शन एटली कर रहे हैं. 'जवान' में शाहरुख के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति भी अहम किरदारों में दिखेंगे. वहीं किंग खान के पास डंकी फिल्म भी है.
यह भी पढ़ें-Salman Khan के सेट पर लड़कियों को पहनने पड़ते हैं ऐसे कपड़े, पलक तिवारी ने खोल दिया राज़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)