नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख खान ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने जा रहे सौरव गांगुली को बधाई दी है. सौरव का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना तय है, क्योंकि उनके खिलाफ किसी और उम्मीदवार ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं भरा है.
शाहरुख खान ने बुधवार देर रात ट्विटर पर गांगुली को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "सौरव गांगुली आपको बीसीसीआई में नई और मज़ेदार इनिंग के लिए मुबारकबाद. मुझे उम्मीद है कि आप हमेशा की तरह बेहद अच्छा करेंगे, जैसे आप हर रोल को निभाते आए हैं."
आपको बता दें कि टीम इंडिया के सबसे कामयाब कप्तानों में से एक सौरव गांगुली आईपीएल में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाल चुके हैं. अब उनके बीसीसीआई के बॉस बनने के मौके पर किंग खान ने उन्हें मुबारकबाद दी है. 23 अक्टूबर को बीसीसीआई के चुनाव होने हैं. उसी दिन गांगुली आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई के बॉस चुन लिए जाएंगे.
सौरव गांगुली ने सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन भरा. अकेले नामांकन दर्ज करने से यह साफ हो गया कि वह निर्विरोध बीसीसीआई के अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे. नामांकन भरने के बाद उन्होंने ट्वीट कर के बीसीसीआई की नई टीम की फोटो शेयर की. उन्होंने लिखा, '' यह बीसीसीआई की नई टीम है, उम्मीद करता हूं हम साथ मिलकर अच्छा काम करेंगे.''
शाहरुख खान के फिल्मों की बात करें तो वो साल 2018 में आई फिल्म 'ज़ीरो' के बाद से सिनेमा से दूर हैं. उन्होंने अब तक कोई फिल्म भी साइन नहीं की है. शाहरुख की 'ज़ीरो' सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म में किंग खान के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नज़र आई थीं. इसका निर्देशन आनंद एल राय ने किया था.
ये भी पढ़ें:
सौरव गांगुली ने बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को किया खारिज, कही ये बड़ी बात
शाहरुख खान ने जैकी चैन और वां दाम से की मुलाकात, यहां देखिए तस्वीर