Satish Shah on Shah Rukh Khan: हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की सबसे शानदार फिल्मों की बात की जाए तो उसमें 'मैं हूं ना' (Main Hoon Na) का नाम भी शामिल होगा. साल 2004 में आई फिल्म 'मैं हूं ना' बी टाउन कोरियोग्राफर फराह खान की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म थी. इस फिल्म में कई कलाकारों ने काम किया, लेकिन बॉलीवुड दिग्गज एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) का प्रोफेसर माधव रसई वाला रोल इस फिल्म में काफी मजेदार रहा है. इस बीच अब सतीश शाह ने ये खुलासा किया है कि आखिर कैसे शाहरुख खान ने उन्हें इस फिल्म में स्पीटिंग कोबरा के टाइप के रोल के लिए मनाया.
'मैं हूं ना' के रोल पर बोले सतीश शाह
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में एक्टर सतीश शाह ने फिल्म 'मैं हूं ना' में अपने प्रोफेसर माधव रसई वाले रोल पर खुलकर बात की है. शाह ने बताया है कि- 'आपको यकीन नहीं होगा कि इस रोल के लिए कितनी मेहनत की है. मुझे बहुत प्रेक्टिस करना पड़ी. ये ट्रिक फोटोग्राफी नहीं थी. मुझे एक विकल्प दिया गया था. शाहरुख एक चुतर इंसान हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि सतीश भाई दो रोल हैं एक प्रिंसिपल और दूसरा प्रोफेसर रसई का, जो गुस्से वाला है और बात करते वक्त थूकता है.'
'मैंने उनसे बोला ये कैसा रोल में मैं प्रिसिंपल वाला रोल करूंगा.उस पर शाहरुख ने मुझे से कहा कि आपने प्रिंसिपल जैसे रोल तो पहले भी कई बार कर चुके हैं. लेकिन प्रोफेसर रसई का किरदार अलग है ये आपके लिए नया होगा. इस तरह से मैं उस भूमिका को करने के लिए रेडी हुआ, लेकिन ये आसान नहीं था.'
सुपरहिट रही 'मैं हूं ना'
फिल्म 'मैं हूं ना' (Main Hoon Na) के जरिए फराह खान ने फिल्ममेकिंग की दुनिया में डेब्यू किया. आलम ये रहा कि 'मैं हूं ना' उस साल की सबसे शानदार फिल्मों में शुमार रही और सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने मेजर राम का किरदार अदा किया था. शाहरुख खान और सतीश शाह के अलावा 'मैं हूं ना' में बॉलीवुड कलाकार सुनील शेट्टी, जाहिद खान, अमृता सिंह, सुष्मिता सेन किरण खेर और नसीरुद्दीन शाह मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- Salman Khan को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ी राहत, पत्रकार से दुर्व्यवहार मामले में शिकायत रद्द करने का आदेश