कैंसर के कारण शाहरुख खान की बहन का निधन, पेशावर में होगा अंतिम संस्कार
शाहरुख खान की चचेरी बहन नूर जहां का कैंसर के कारण निधन हो गया है. नूर जहां पाकिस्तान के पेशावर में रहती थीं.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की कजिन सिस्टर नूर जहां का मंगलवार को निधन हो गया है. नूर जहां के छोटे भाई मंसूर ने मीडिया से बीतचीत के दौरान इस खबर को कंफर्म किया है. नूर जहां लंबे वक्त से कैंसर से लड़ रही थीं. बता दें कि नूर जहां का निधन पाकिस्तान के पेशावर में हुआ है.
नूर जहां उस वक्त काफी सुर्खियों में आई थीं जब उन्होंने 2018 के आम चुनाव में अपना नामांकन दाखिल किया था और बाद में उसे वापस ले लिया था. नूर लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं. बता दें कि नूर शाहरुख खान की चचेरी बहन थीं. नूर जहां पाकिस्तान के पेशावर के Qissa ख्वानी बाजार के पास मोहल्ला शाह वली कताल इलाके में रहती थीं.
Shah Rukh Khan ( @iamsrk ) with his cousin Noor Jehan and her husband .#shahrukh #srk pic.twitter.com/1WqlihttFA
— ✍❤ THE KINGs CLUB ❤ (@SRKFC1) March 31, 2014
Shah Rukh Khan posing for picture with his cousins Noor Jehan with husband @iamsrk pic.twitter.com/vIN71FlAb5
— ♔AMITABH_SHAHRUKH♔™ (@AMITABH_SRK_FAN) March 30, 2014
किंग खान की बात करें तो वो आखिरी बार साल 2018 में आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा लीड रोल में थीं. इसके बाद से ही फैंस को शाहरुख खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स का काफी बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें:
Photos: पत्नी जया संग अमिताभ बच्चन ने किया कैटरीना कैफ का 'कन्यादान', 'शादी' में खूब नाचे दिग्गज
VIDEO: शादी के बाद यूके में रह रही राखी सावंत ने करण जौहर को लेकर किया खुलासा, वीडियो वायरल
तनीषा मुखर्जी के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें तेजी से हो रही हैं वायरल, यहां देखिए
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड