सुहागरात वाले दिन रो पड़े थे शाहरुख खान, पत्नी को छोड़कर चले गए थे मच्छरों से भरे कमरे में, आधी रात को लौटे
Shah Rukh Khan Cried In Front Of Gauri Khan: शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान को सुहागरात वाले दिन मच्छरों से भरे कमरे में छोड़कर चले गए थे. वे जब आधी रात को लौटे तो गौरी खान के सामने रोने लगे थे.
Shah Rukh Khan Cried In Front Of Gauri Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. वे बॉलीवुड के सबसे रईस एक्टर होने के साथ ही सबसे पॉपुलर एक्टर में से एक हैं. शाहरुख खान ने बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है और ये सफर 32 सालों से जारी है.
शाहरुख खान के साथ ही उनकी फैमिली भी काफी चर्चा में रहती है. शाहरुख की वाइफ गौरी खान भी काफी पॉपुलर हैं. वे इंटीरियर डिजाइनर होने के साथ ही फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. गौरी ने शाहरुख से साल 1991 में शादी की थी. लेकिन शादी की पहली ही रात शाहरुख अपनी पत्नी को मच्छरों से भरे कमरे में छोड़कर चले गए थे. वे जब आधी रात को लौटे तो गौरी को देखकर रोने लगे थे. आइए आपको विस्तार से इस किस्से के बारे में बताते हैं.
'दिल आशना है' की शूटिंग में बिजी थे शाहरुख
View this post on Instagram
जब शाहरुख खान ने गौरी से शादी की थी तब उनका बॉलीवुड में शुरुआती दौर था. वे तब स्ट्रगल कर रहे थे और उन दिनों फिल्म 'दिल आशना है' की शूटिंग में बिजी थे. इस फिल्म की प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हेमा मालिनी थीं. बता दें कि शाहरुख और गौरी ने मुंबई से बाहर शादी की थी.
शाहरुख उन दिनों मुंबई में एक फ्लैट में रहा करते थे. लेकिन शाहरुख के दोस्त ने उनके लिए होटल में एक कमरा बुक करा दिया था. जब गौरी और शाहरुख शादी करके लौटे तब शाहरुख ने सोचा कि हेमा मालिनी को बता देना चाहिए कि वे मुंबई आ चुके हैं. उन्होंने हेमा को ये खबर दे दी. लेकिन हेमा मालिनी ने उनसे तुरंत सेट पर आने के लिए कह दिया था.
गौरी मेकअप रुम में छोड़कर चले गए
View this post on Instagram
शाहरुख अपनी साथ पत्नी गौरी को लेकर सेट पर पहुंच गए. हालांकि सेट पर हेमा मौजूद नहीं थीं. हेमा का काफी देर तक इंतजार किया लेकिन वे नहीं आईं. तब एक्टर ने अपनी पत्नी को मेकअप रुम में बैठा दिया. तब रात के 11 बजे रहे थे. लेकिन इसके बाद शाहरुख खान रात के दो बजे लौटे.
पत्नी के सामने रोने लगे थे शाहरुख
शाहरुख खान ने देखा कि हैवी जूलरी और मेकअप में उनकी वाइफ लोहे की कुर्सी पर बैठे-बैठे ही सो गई. शाहरुख ने अपनी सुहागरात वाले दिन का किस्सा सुनाते हुए कहे था कि, 'मुझे उस दिन मेरे फैसले पर रोना आया था. वो गौरी की सुहागरात थी जो एक घटिया से मच्छर से भरे कमरे में इंतजार करते हुए कटी थी. मैंने गौरी को उठाया और उनसे कुछ नहीं कहा. उन्होंने भी मुझसे कुछ नहीं पूछा. इसके बाद हम चुपचाप टैक्सी कर होटल वापस आ गए थे. मेरे लिए वह स्ट्रगल के दिन थे लेकिन उस रात ने मेरी लाइफ में बहुत बड़ा रोल प्ले किया'.
यह भी पढ़ें: कभी इस एक्ट्रेस की जूती उठाकर चलते थे अमिताभ बच्चन, बाद में उसी ने जड़ दिया था जोरदार थप्पड़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)