'झूमे जो पठान' पर झूमकर नाचे शाहरुख खान तो बेटे आर्यन ने ऐसे किया रिएक्ट, देखें वीडियो
Shah Rukh Khan Video: नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट में सुपरस्टार शाहरुख खान की डांस परफॉर्मेंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें उनके बेटे आर्यन खान का रिएक्शन वायरल हो रहा है.
Aryan Khan On SRK Dance Video: मुंबई में हाल ही में हुए नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्चिंग इवेंट (NMACC) में देश-विदेश के फिल्मों सितारों का मेला लगा रहा. इस इवेंट के दौरान कई बॉलीवुड सेलेब्स ने स्टेज पर अपनी डांसिंग परफॉर्मेंस से खूब महफिल लूटी. लेकिन हिंदी सिनेमा के मेगा सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की डांसिंग परफॉर्मेंस की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. इस बीच किंग खान का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें अपने पापा की इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद आर्यन खान हंसते हुए नजर आ रहे हैं.
पापा शाहरुख की डांस परफॉर्मेंस के कायल हुए आर्यन
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शाहरुख खान के फैन पेज ने एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शाहरुख खान नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट के दूसरे दिन स्टेज पर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में शाहरुख खान अपनी मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पठान' के सुपरहिट सॉन्ग 'झूमे जो पठान' पर जबरदस्त डांस करते दिख रहे हैं.
शाहरुख के इस शानदार डांस को देखकर वीडियो में आगे आप देख सकते हैं कि उनके बड़े बेटे आर्यन खान मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. यानी इससे ये साफ जाहिर होता है कि शाहरुख खान की डांसिंग परफॉर्मेंस आर्यन खान को भी काफी पसंद आई है. सोशल मीडिया पर आर्यन के रिएक्शन वाला ये वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं.
Aryan Khan watching hi dad Shah Rukh Khan ‘s performance on Jhoome Jo Pathaan 😍 pic.twitter.com/vdcYXSwBqM
— Shah Rukh Khan Fc - Pune ( SRK Fc Pune ) (@SRKFC_PUNE) April 2, 2023
Forever Super Special @iamsrk @gaurikhan #SuhanaKhan #AryanKhan pic.twitter.com/XUWXXAb913
— Karuna Badwal (@KarunaBadwal) April 2, 2023
जल्द 'जवान' से धमाल मचाएंगे शाहरुख
बात की जाए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के वर्क फ्रंट के बारे में तो फिल्म पठान (Pathaan) की अपार सफलता के बाद शाहरुख खान आने वाले समय में फिल्म जवान (Jawan) में दिखाई देंगे. शाहरुख खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'जवान' 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का डायरेक्शन साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर एटली ने किया है.
यह भी पढ़ें- जब ऑस्कर विनर Heath Ledger से अपनी तुलना करने पर बुरी तरह ट्रोल हुए थे Vivek Oberoi, वायरल हो रहा वीडियो