Shah Rukh Khan Video: शाहरुख ने अलाना पांडे की वेडिंग में बांधा समां, पत्नी गौरी का हाथ पकड़ जमकर नाचे 'किंग खान'
Alanna Panday Wedding: शाहरुख खान ने पत्नी गौरी खान के साथ अलाना पांडे की शादी में जमकर डांस किया है, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.
![Shah Rukh Khan Video: शाहरुख ने अलाना पांडे की वेडिंग में बांधा समां, पत्नी गौरी का हाथ पकड़ जमकर नाचे 'किंग खान' Shah Rukh Khan dances with Gauri Khan at Alanna Panday wedding video viral Watch here Shah Rukh Khan Video: शाहरुख ने अलाना पांडे की वेडिंग में बांधा समां, पत्नी गौरी का हाथ पकड़ जमकर नाचे 'किंग खान'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/18/e36b953f797f6e1b11af72e935d48e7b1679128319196612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alanna Panday Wedding: अनन्या पांडे की कजिन सिस्टर अलाना पांडे ने ब्वॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे के साथ शादी रचा ली है. कपल की शादी में फैमिली के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए थे. वहीं. अलावा और आइवर की वेडिंग में पत्नी गौर के साथ शाहरुख खान ने भी शिरकर की. अब इस वेडिंग सेलिब्रेशन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान और गौरी खान डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
गौरी खान के साथ शाहरुख खान ने किया डांस
इस वीडियो को शाहरुख खान के फैन पेज पर शेयर किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि किंग खान ब्लैक सूट और व्हाइट शर्ट में नजर आ रहे हैं. गोल्डन गाउन में गौरी खान बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. दोनों एपी ढिल्लों के गाने पर डांस कर रहे हैं. वहीं, अलाना पांडे की मां डियाने पांडे भी कपल का साथ दे रही हैं. तीनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर सर्कल बनाकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
अहान पांडे ने बहन अलाना की शादी में बांधा समां
वीडियो में अनन्या पांडे और अन्य लोग भी डांस करते हुए देखे जा सकते हैं. इससे पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें अनन्या पांडे के भाई अहान पांडे कजिन अलाना की शादी में करण मेहता के साथ शाहरुख खान के गाने पर डांस करते हुए दिखे थे. दोनों यस बॉस फिल्म के गाने आई एम द बेस्ट पर धमाकेदार परफॉर्म किया था. मालूम हो कि शाहरुख खान और गौरी खान, अलाना पांडे के पैरेंट्स चिक्की और डियाने के दोस्त हैं.
कपल ने इस दिन रचाई थी शादी
बताते चलें कि अलाना पांडे और आइवर मैक्रे ने 16 मार्च को फैमिली और दोस्तों के सामने मुंबई में सात फेरे लिए थे. किम शर्मा, सोनाक्षी सिन्हा, शिबाना दांडेकर, वीजे अनुष्का दांडेकर, सलमान खान की बहन अलवीरा और उनके पति अतुल अग्रिहोत्री जैसे सेलेब्स अलाना और आइवर की वेडिंग में शामिल हुए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)