Shah Rukh Khan Daughter Suhana Khan: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. उनकी फोटोज़ और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कुछ दिनों पहले इंटरनेट पर एक बिकिनी फोटो सामने आईं, जिसे देखने के बाद यूजर्स दावा करने के लिए बिकिनी में दिख रही लड़की कोई और नहीं बल्कि सुहाना खान हैं. आइये हम आपको इस फोटो की सच्चाई बताते हैं.
इस एक्ट्रेस की वायरल हुई बिकिनी फोटो
वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि एक एक्ट्रेस समदंर किनारे बिकिनी पहनकर बैठी है, लेकिन उनका चेहरा नहीं दिख रहा है. इस तस्वीर को देखकर नेटिजेंस कयास लगाने लगे कि बिकिनी में दिख रही लड़की सुहाना खान हैं, जबकि ये सुहाना नहीं बल्कि शानवी श्रीवास्तव हैं.
कौन हैं शानवी श्रीवास्तव?
शानवी श्रीवास्व साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस हैं, जो तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम कर चुकी हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तस्वीर को शेयर किया था, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. शानवी श्रीवास्तव की इस तस्वीर को फैंस ने जमकर लाइक और शेयर किया है.
इस फिल्म में नजर आएंगी सुहाना खान
गौरतलब है कि शाहरुख खान की (Shah Rukh Khan) बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) बहुत जल्द फिल्म में नजर आएंगी. वह 'द आचीर्ज' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म को जोया अख्तर बना रही हैं. ये मूवी नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. 'द आर्चीज' अमेरिकन बुक सीरीज की हिंदी अडॉप्शन है. इस फिल्म से बोनी कपूर की बेटी और जाह्नवी कपूर की छोटी बहन खुशी कपूर अपना करियर शुरू करने जा रही हैं. वहीं, अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी इस मूवी का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें-Shehnaaz Gill संग काम करने के दौरान करना पड़ा कॉम्पिटिशन का सामना? Sonam Bajwa ने दिया ये जवाब