Suhana Khan On Pathaan Success: सुपरस्टार शाहरुख खान की 'पठान' ने ओपनिंग डे पर बॉलीवुड इंडस्ट्री के इतिहास में सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज की है. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में सुनामी ला दी है. पठान फिल्म का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बीच शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान ने पठान फिल्म की सक्सेस को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.


'पठान' की सक्सेस पर इमोशनल हुईं सुहाना खान


सुहाना खान ने इंस्टा स्टोरी पर पूजा ददलानी के इस्टाग्राम पोस्ट को दोबारा शेयर किया है, जिसमें 'पठान' के कलेक्शन की जानकारी है. फिल्म के पोस्टर के साथ लिखा है, 'हिंदी सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग. पठान फिल्म के पहले दिन का वर्ल्डवाइड ग्रोस कलेक्शन 106 करोड़ रुपये'.  सुहाना ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में आंखों में आंसू वाली इमोजी बनाई है. इस तरह सुहाना ने हिंट दिया कि वह पिता शाहरुख की इस सफलता से बहुत इमोशनल हो गई हैं.




फिल्म ने पहले दिन की हिस्टोरिक कमाई


शाहरुख खान की फिल्म पठान ने पहले दिन 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो एक ऐताहासिक रिकॉर्ड है.  इस आंकड़े में तमिल और तेलुगू वर्जन की कमाई भी शामिल है. अर्ली ट्रेड्स के अनुसार फिल्म पठान ने रिलीज के दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 65 रुपये की कमाई की है. इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई का आंकड़ा दो ही दिनों में 122 करोड़ के पार हो गया है.


शाहरुख खान ने चार साल बाद की वापसी


बता दें कि शाहरुख खान ने चार साल के गैप के बाद फिल्म पठान से सिल्वर स्क्रीन पर दमदार वापसी की है. इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में शाहरुख के अलावा जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया जैसे सितारों ने काम किया है. दिलचस्प बात ये है कि 'पठान' में सलमान खान ने कैमियो किया है. इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं, जो 'वॉर' और 'बैंग बैंग' जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें-Alia Bhatt On Pathaan: 'प्यार हमेशा जीतता है', आलिया भट्ट का बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड पर आया रिएक्शन, 'पठान' की सक्सेस को किया एंजॉय