बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने बॉलीवुड डेब्यू से पहले सबसे ज्यादा लाइमलाइट में रहने वाली स्टार डॉटर बन गई हैं. आए दिन सुहाना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं. एक बार फिर से इंटरनेट सेंसेशन सुहाना खान की लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टाग्राम पर खूब पसंद की जा रही हैं.
इस तस्वीर में सुहाना खान काफी खूबसूरत अंदाज में अपनी किसी दोस्त के साथ नजर आ रही हैं. सुहाना खान की इस तस्वीर को उनके फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. उनकी इस तस्वीर पर फैन्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. फ्रेंडशिप डे पर दोस्त के साथ सुहाना की ये तस्वीर उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
इसके साथ ही आपको बता दें कि रिहर्सल करते भी सुहाना की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. 19 साल की उम्र में वो वॉग मैग्जिन के कवर पेज पर आ चुकी हैं. उन सबको देखते हुए बॉसीवुड गलियारे में सुहाना के डेब्यू के चर्चे जोरो पर हैं.
पिथले दिनों फैमिली वेकेशन से भी शाहरुख की कुछ तस्वीरें इटरनेट पर सेंटर ऑफ अटेंशन बनी हुई थी जिन्हें उनके फैंस ने खूब पसंद किया था. शाहरुख और उनके परिवार की मालदीव से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. बाद में किंग खान ने खुद भी चंद खूबसूरत तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपलोड की, जिसमें उनके बच्चे और वो वेकेशन का लुत्फ उठाते नज़र आए थे.
आपको बता दें कि शाहरुख खान की आखिरी रिलीज़ फिल्म ‘ज़ीरो’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. इस फिल्म में वो कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ नज़र आए थे. पहली बार छोटे कद के लड़के का किरदार निभा रहे शाहरुख को फैंस ने उतना उतना प्यार नहीं दिया था, जितने की शायद उन्होंने उम्मीद की थी.