मालदीव वेकेशन से शाहरुख की बेटी सुहाना खान की ग्लैमरस तस्वीर हो रही है वायरल
शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ हाल ही में वेकेशन के लिए मालदीव गए थे. अब उसी वेकेशन से सुहाना खान की एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान हाल ही में अपने परिवार के साथ वेकेशन पर मालदीव गए थे. इस वेकेशन पर उनके साथ पत्नी गौरी खान और तीनों बच्चे, आर्यन खान, सुहाना खान और अबराम खान मौजूद थे. उनके इस वेकेशन की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई थीं. अब वेकेशन मालदीव वेकेशन की ही सुहाना खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है और जमकर वायरल हो रही है.
तस्वीर में सुहाना खान बेहद ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. समंदर में बोट पर बैठी सुहाना खान काफी फ्रेश और खूबसूरत लग रही हैं. फैंस उनके इस पोज़ की जमकर तारीफें कर रहे हैं.
आपको बता दें कि शाहरुख खान ने खुद भी इस वेकेशन की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए फैंस के साथ शेयर की थी. शाहरुख ने सुहाना, आर्यन, अबराम और पत्नी गौरी के साथ अपनी तस्वीर साझा की थी.
सुहाना हाल ही में लंदन के आर्डिंगली कॉलेज से ग्रैजुएट हुई हैं. उनके ग्रैजुएशन सेरेमनी में शाहरुख खान और गौरी भी शामिल हुई थीं. ग्रैजुएशन सेरेमनी से उनकी कई तस्वीरें सामने आई थी.'
गौरतलब है कि सुहाना ने पिता शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में असिस्टेंट के तौर पर काम किया था. ऐसी खबरें हैं कि जल्द ही सुहाना बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. रिपोर्ट्स तो ऐसी भी हैं कि सुहाना को करन जौहर ट्रेनिंग भी दे रहे हैं.