डांस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल का शिकार हुईं सुहाना खान, लोगों ने ड्रेस को बताया अश्लील
शाहरुख खान और गौरी खान की बेटी सुहाना खान अपने एक डांस वीडियो को लेकर ट्रोलर के निशाने पर हैं. इस वीडियो में सुहाना किसी पार्टी में बिंदास होकर डांस करती नज़र आ रही हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान की तस्वीरें अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. सुहाना अपनी अलग अलग तस्वीरों और वीडियोज़ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब एक बार फिर सुहाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो में सुहाना खान बिंदास होकर डांस करती नज़र आ रही हैं. सिल्वर रंग की बेहद बोल्ड ड्रेस में सुहाना किसी पार्टी में डांस का लुत्फ उठाती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान वो बेहद खुश भी नज़र आ रही हैं. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूज़र सुहाना को ट्रोल करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं.
View this post on InstagramShe got the moves...groovin to #willsmith #suhanakhan #viralbhayani @viralbhayani
इससे पहले भी सुहाना खान सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और तस्वीरों की वजह से चर्चा में आती रही हैं. हाल ही में सुहाना अपने कजिन की शादी में कोलकाता में थीं. जहां से उनकी कई तस्वीरें सामने आई थीं.
View this post on Instagram
सुहाना के इस वीडियो पर कई यूज़र उनकी आलोचना भी कर रहे हैं. एक यूज़र ने वीडियो पर कमेंट किया, "शाहरुख ने अपनी बेटी को अच्छी तहज़ीब नहीं दी." एक और यूज़र ने लिखा, "स्कूल के बच्चे भी इनसे अच्छा डांस करते हैं." जबकि एक यूज़र ने उनकी ड्रेस को अश्लील बता दिया.
कई यूज़र सुहाना के इस डांस वीडियो का समर्थन भी कर रहे हैं. साथ ही आलोचना करने वालों को जवाब भी दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा "इन्हें कृप्या करके अकेला छोड़ दीजिए. सभी नौजवान लड़कियों की तरह इन्हें भी खुश रहने और एंजॉय करने दीजिए." एक और यूज़र ने लिखा, "सुहाना तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो."