Shah Rukh Khan Death Threat: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. पुलिस ने इस मामले में तुरंत एक्शन लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने फैजान खान नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. हालांकि आरोपी फैजान ने पुलिस को एक अलग ही कहानी सुनाई है और दावा किया है कि उसका फोन चोरी हो गया था.
एबीपी न्यूज से बात करते हुए आरोपी ने कहा- 'मेरा नाम फैजान खान, मेरे नाम और नंबर का गलत इस्तेमाल किया गया है. मेरा फोन 2 नवंबर को रायपुर में चोरी हो गया था मैने शिकायत दर्ज करवाई थी वीवो का फोन था.'
शाहरुख खान के खिलाफ आरोपी ने दर्ज कराई थी शिकायत
आरोपी फैजान ने आगे कहा- 'मैं पेशे से एक वकील हूं और मैने पहले ही मुंबई पुलिस कमिश्नर को शाहरुख खान के खिलाफ एक शिकायत की है. ऐसे में शायद ये जानते हुए मेरे फोन और नाम का इस्तेमाल किया गया है. मेरा वीवो का फोन है, मुंबई पुलिस की टीम सुबह 11 बजे आई थी 2 अधिकारी थे. मैंने पुलिस स्टेशन जाकर बयान दिया था. मुझे मुंबई आने के लिए कहा गया है. मैं 13 नवंबर को मुंबई आऊंगा.'
शाहरुख खान के बर्थडे पर मन्नत के बाहर छाया था सन्नाटा
शाहरुख खान ने हाल ही में 2 नवंबर को अपना 59वां बर्थडे धूमधाम से मनाया था. इस मौके पर शाहरुख हर साल अपने घर मन्नत की बालकनी से फैंस को अपना दीदार कराते हैं. लेकिन इस बार सुरक्षा कारणों के चलते ऐसा नहीं हुआ और मन्नत के सामने सन्नाटा पसरा रहा. ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये धमकी कुछ दिन पहले मिली होगी तभी मन्नत के बाहर फैंस को रुकने नहीं दिया गया था. जानकारी है कि 5 नवंबर को ही जान से मारने की धमकी मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई थी.
ये भी पढ़ें: Shah Rukh Khan Death Threat: शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी