Shah Rukh Khan Death Threat: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी और फिरौती के मामले में रायपुर से गिरफ्तार किए गए फैजान खान को बांद्रा कोर्ट से जमानत मिल गई है. मुंबई पुलिस से फैजान को रायपुर से गिरफ्तार किया था.


फैजान खान को आज 12वें कोर्ट ( के.सी. राजपूत, जेएमएफसी) से जमानत मिली. वकील प्रजापति और विराट वर्मा ने अपनी दलीलें रखीं. जिसमें 2 घंटे की बहस के बाद फैजान खान को जमानत दिया गया.


शाहरुख खान को लेकर जुटाई थी जानकारी


फैज़ान खान ने एक्टर शाहरुख खान की सुरक्षा में तैनात जवानों और बेटे आर्यन खान के बारे में जानकारियां निकाली थी. एक अधिकारी ने बताया की आरोपी ने शाहरुख की सुरक्षा और बेटे आर्यन के बारे में ऑनलाइन सर्च करके कई जानकारियां इकट्ठा की थी. आरोपी के पास मौजूद दूसरे मोबाइल की जब बारीकी से जांच की गई तो उसके इंटरनेट हिस्ट्री से इसका खुलासा हुआ है. 


बता दें मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में 5 नवंबर को शाहरुख खान के नाम की धमकी भरा कॉल आया था.एक अज्ञात शख्स कॉल करता है और कहता है शाहरुख मन्नत बैंडस्टैंड वाला है ना,उसने अगर 50 लाख नहीं दिया तो उसको में मार डालूंगा. जब कॉलर से पुलिस ने उसका नाम पूछा तो उसने कहा मेरे लिए ये मैटर नहीं करता. मेरा नाम हिंदुस्तानी है,धमकी भरे कॉल के बाद बांद्रा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई. कॉलर का ट्रेस हुआ तो वो रायपुर का पता चला. बांद्रा पुलिस ने रायपुर से आरोपी वकील को गिरफ्तार किया.


वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म डंकी में नजर आए थे. अब वो बेटी सुहाना के साथ फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


ये भी पढ़ें: The Sabarmati Report BO Collection Day 11: दूसरे मंडे फिर घटी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कमाई, लाखों में सिमटी फिल्म, जानें-11वें दिन का कलेक्शन