Shah Rukh Khan Death Threat Highlights: शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी, मन्नत के सामने उमड़ी परेशान फैंस की भीड़, सुरक्षा बढ़ाई गई
Shah Rukh Khan Death Threat Highlights: शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. शाहरुख खान को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
LIVE

Background
Shah Rukh Khan Death Threat Highlights: सलमान खान के बाद अब एक्टर शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है. फैजान नाम के शख्स ने फोन करके शाहरुख को जान से मारने की धमकी थी. पुलिस ने आरोपी फैजान को रायपुर से पकड़ लिया है. फैजान गोवा का रहने वाला है. फैजान ने फोन करके 50 लाख रुपये मांगे थे.
आरोपी से पूछताछ कर रही है पुलिस
बांद्रा पुलिस स्टेशन में शाहरुख खान की टीम ने एफआईआर दर्ज करवाई है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. मुंबई पुलिस के बड़े अधिकारियों की मीटिंग चल रही है. पुलिस आरोपी फैजान से पूछताछ कर रही है.
3 बार फोन करके दी धमकी
फैजान ने 3 बार फोन करके शाहरुख को धमकी दी थी. फैजान ने फोन करके कहा था- शाहरुख़ ख़ान मन्नत बैंड स्टैंड वाला है ना. अगर मुझे 50 लाख रुपये नहीं दिए तो जान से मार डालूंगा. जब उनसे पूछा गया कि कौन बोल रहा है? तो उन्होंने कहा- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. अगर लिखना है तो मेरा नाम हिंदुस्तानी लिखो.
बता दें कि दो दिन पहले 5 सितंबर को एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. रात 9 बजे FIR दर्ज हुई. इसके बाद से शाहरुख खान के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई है. इस बार बर्थडे पर भी शाहरुख खान ने फैंस से मीटअप नहीं किया था
सलमान खान को भी मिली रही धमकियां
मालूम हो कि इससे पहले सलमान खान को भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी हैं. सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही हैं. दरअसल, सलमान खान पर काला हिरण मारने का आरोप लगा था. बिश्नोई समाज में काले हिरण को पूजा जाता है. लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान से माफी मांगने की डिमांड की है.
ये भी पढ़ें- 'नाम है हिंदुस्तानी, 50 लाख नहीं दिए तो शाहरुख खान को जान से मार दूंगा', धमकी देने वाले ने दिया ऐसा इंट्रोडक्शन
Shah Rukh Khan Death Threat Live: शाहरुख से पहले इन स्टार्स को भी मिल चुकी हैं धमकियां
आज शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद चारों तरफ हड़कंप मच गया. हालांकि, पुलिस ने एक आरोपी फैजान से पूछताछ की है और मामले में जांच शुरू है. बता दें कि इसके पहले भी कई एक्टर्स को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.
इन एक्टर्स में धर्मेंद्र, संजय दत्त, आमिर खान, गोविंदा और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स शामिल हैं. सलमान खान को तो हाल में ही लॉरेन्स बिश्नोई के नाम पर कई बार धमकियां मिल चुकी हैं. इससे जुड़ी पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
Shah Rukh Khan Death Threat Live: इस बर्थडे शाहरुख नहीं दिखे मन्नत में, लेकिन फैंस से मिलना नहीं भूले
शाहरुख खान इस बर्थडे यानी 2 नवंबर को मन्नत पर झलक दिखलाने के लिए बाहर तो नहीं आए, लेकिन उन्होंने अपने फैंस का पूरा ख्याल रखा. शाहरुख ने शाम में अपने फैंस के साथ एक इवेंट में जरूर दिखे. और उनके मजेदार सवालों के जवाब दिए.
दरअसल हर साल शाहरुख के फैंस उनके बर्थडे के मौके पर फैंस इवेंट रखते हैं. इस बार शाहरुख के लिए इस इवेंट को रखा गया था. जहां शाहरख ने फैंस से बातचीत की और उनके साथ थिरके भी. आप इससे जुड़ी पूरी खबर यहां पढ़ सकते हैं.
Shah Rukh Khan Death Threat Live: आरोपी फैजान ने क्यों की थी शाहरुख खान के खिलाफ शिकायत?
फैजान ने कहा है कि उन्होंने शाहरुख के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी इसीलिए उन्हें एसआरके को मिली जान से मारने की धमकी वाले मामले में फंसाया जा रहा है.
फैजान ने बताया कि उन्होंने शाहरुख के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. फैजान का आरोप है कि साल 1994 में आई शाहरुख की फिल्म अंजाम में शाहरुख के कैरेक्टर ने एक हिरण की हत्या की थी और अपने स्टाफ को उसे पकाकर खाने के लिए कहा था.
फैजान का कहना है कि फिल्म में ऐसे सीन दो समुदायों के बीच दुश्मनी की वजह बन सकते हैं.
Shah Rukh Khan Death Threat Live: शाहरुख की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं फैंस, मन्नत के सामने उमड़ी भीड़
शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी की खबर आने के बाद उनके फैंस 'मन्नत' के सामने जमा होने लगे हैं. लोग अपने फेवरेट स्टार की सुरक्षा से जुड़ी अपडेट के बारे में जानना चाहते हैं. इसलिए ये भीड़ मन्नत के बाहर उमड़ पड़ी.
Shah Rukh Khan Death Threat Live: इस बार शाहरुख ने बर्थडे के मौके पर 'मन्नत' में नहीं दिखाई थी झलक
शाहरुख खान का बर्थडे 2 नवंबर को होता है. हर बार शाहरुख इस खास दिन अपने घर मन्नत के सामने उनकी झलक पाने के लिए खड़े फैंस के सामने आते थे. शाहरुख इस मौके पर फैंस का अभिवादन और प्यार स्वीकार करते थे, साथ ही उन्हें शुक्रिया भी बोलते थे. लेकिन इस बार सन्नाटा पसरा रहा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने शाहरुख को हर बार की तरह इस बार झलक देने से मना किया था. इसके चलते पुलिस ने इस बार 2 नवंबर को सुबह से ही उनके घर के सामने खड़े लोगों को हटाना भी शुरू कर दिया था. इससे जुड़ी हमारी पूरी रिपोर्ट आप यहां पढ़ सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

