Shah Rukh Khan के लिए जब रोहित शेट्टी ने किया था खास दोस्त अजय देवगन को दरकिनार, 11 साल पहले हुआ था ऐसा
Chennai Express Unknown Facts: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी हमेशा पसंद की जाती है. रोहित शेट्टी ने शाहरुख-दीपिका को लेकर 'चेन्नई एक्सप्रेस' बनाई जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
Chennai Express Unknown Facts: साल 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' की रिलीज के लगभग 6 साल बाद शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण बड़े पर्दे पर साथ नजर आए. शाहरुख-दीपिका ने 'चेन्नई एक्सप्रेस' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म भी दी जिसे रोहित शेट्टी ने अपने अंदाज में बनाया. रोहित की फिल्मों में एक्शन, कॉमेडी, थोड़ा रोमांस और ढेर सारी गाड़ियां उड़ती नजर आती हैं. ऐसा ही 'चेन्नई एक्सप्रेस' में भी दिखाया गया लेकिन इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया.
'चेन्नई एक्सप्रेस' को रिलीज हुए 11 साल हो चुके हैं और इतने सालों के बाद भी फिल्म के गाने या डायलॉग्स आज भी फेमस हैं. शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और रोहित शेट्टी की तिकड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था.
'चेन्नई एक्सप्रेस' की रिलीज को 11 साल पूरे
रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म का प्रोमो शेयर किया गया. इसके कैप्शन में लिखा गया, 'रोमांस, एक्शन, थ्रिलर और लाफ्टर हमेशा हमारा पसंदीदा रहेगा. सेलिब्रेट कर रहे हैं चेन्नई एक्सप्रेस का ग्यारवां साल.'
View this post on Instagram
8 अगस्त 2013 को रिलीज हुई रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस को रेड चिलीज एंटरटेनमेंट बैनर तले बनाया गया था जिसके मालिक शाहरुख और गौरी खान हैं. फिल्म का म्यूजिक विशाल-शेखर ने दिया था. हनी सिंह ने 'लुंगी डांस' जैसा चार्टबस्टर गाना दिया जिसमें रजनीकांत को ट्रिब्यूट दिया गया था.
फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा निकितिन धीर, योगी बाबू, सत्यराज, मुकेश तिवारी जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म में ज्यादातर साउथ स्टार्स की भरमार थी क्योंकि ये फिल्म ही साउथ इंडियन पर बनाई गई थी.
'चेन्नई एक्सप्रेस' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
'ओम शांति ओम' देखने के बाद से रोहित शेट्टी शाहरुख खान के साथ काम करना चाहते थे. बाद में इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण की जोड़ी बन गई जिससे रोहित काफी खुश थे क्योंकि उनकी फेवरेट फिल्मों में 'ओम शांति ओम' रही है. फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' गजब की फिल्म थी जिसने कमाई भी अच्छी की.
Sacnilk के अनुसार, फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' का बजट 115 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 422 करोड़ का शानदार वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. बताया जाता है कि इस फिल्म की इतनी कमाई करने की कोई उम्मीद नहीं थी लेकिन इसके कलेक्शन ने ट्रेड एनालिस्ट को हैरान कर दिया था.
'चेन्नई एक्सप्रेस' के अनसुने किस्से
फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ऐसी फिल्म थी जिसमें शाहरुख खान से रोमांस भी कराया गया और एक्शन सीन भी करवाए गए. इसमें रोहित ने अपना अंदाज और शाहरुख के अंदाज को मिक्स कर दिया था और यही इस फिल्म की खासियत बन गई. आईएमडीबी के अनुसार कुछ बातें आपको यहां बता रहे हैं जो शायद ही आपको पता हो.
1.'चेन्नई एक्सप्रेस' साउथ इंडियन की तर्ज पर बनी थी इसलिए शाहरुख साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को ट्रिब्यूट देना चाहते थे. रोहित ने ये बात मानी और फिर हनी सिंह को ऐसा कुछ बनाने को कहा. 'लुगीं डांस' गाना जब आया तो घर-घर में छा गया और आज भी हिट है.
2.'चेन्नई एक्सप्रेस' रोहित शेट्टी की ऐसी फिल्म है जिसमें उन्होंने अपने खास दोस्त अजय देवगन को नहीं कास्ट किया. वरना अगर रोहित ने अजय के बिना कोई फिल्म भी बनाई तो उसमें उनका कैमियो जरूर रहता है.
3.जिस ब्रिज पर चेन खींचकर ट्रेन रोका जाता है और राहुल पहली बार मिनम्मा के पिता से मिलने उतरता है. वो ब्रिज फिल्म के लिए बनाया गया था, उसके बाद वो हटा दिया गया था इसकी परमिशन ली गई थी.
3.'चेन्नई एक्सप्रेस' के एक सीन में शाहरुख दीपिका को गोद में लेकर 300 सीढ़ी चढ़ता है ये दिखाया गया. असल में शाहरुख ने ऐसा किया था और 300 सीढ़ी चढ़कर मंदिर पहुंचे थे.
4.शाहरुख खान की 'डीडीएलजे' का एक सीन रोहित रीक्रिएट करना चाहते थे. बहुत सोचने के बाद उन्हें वो सीन समझ आया जब शाहरुख काजोल का हाथ पकड़कर ट्रेन पर चढ़ाते हैं. लेकिन वो सेम हो जाता इसलिए रोहित ने दीपिका को ट्रेन में चढ़ाने वाले सीन के बाद गुंडों को चढ़वाया.
5.'चेन्नई एक्सप्रेस' का पहले नाम 'रेडी स्टेडी गो' रखा गया था लेकिन नाम कुछ सूट नहीं किया. इसका टाइटल सॉन्ग भी नहीं बन पा रहा था उसके बाद नाम बदला गया.
6.इस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ रोहित की पहली च्वाइस थीं. लेकिन ये रोल दीपिका पादुकोण को मिला और उन्हें ना सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया बल्कि क्रिटिक्स ने भी उनकी एक्टिंग की तारीफ की.
यह भी पढ़ें: 'परदेस' के बाद Shah Rukh Khan ने खाई थी कसम, आज भी उसे निभा रहे हैं, वजह आपको हैरान कर देगी, 27 साल बाद खुलासा