Pathaan Controversy: अब बिहार में शुरू हुआ ‘पठान’ का विरोध, बीजेपी नेता बोले- फिल्म को नहीं होने देंगे रिलीज
Pathaan Controversy: मध्य प्रदेश के बाद अब बिहार में भी ‘पठान’ का विरोध शुरू हो गया है. बीजेपी नेता हरि भूषण ठाकुर बचौल ने राज्य में ‘पठान’ के रिलीज न होने देने की धमकी दी है.
Pathaan Controversy: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘पठान’ को लेकर हो रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. तमाम नेताओं और हिंदू संगठनों ने ‘पठान’ के हालिया रिलीज सॉन्ग ‘बेशर्म रंग’ के कुछ सीन और दीपिका पादुकोण के भगवा आउटफिट्स पर आपत्ति जताई है. फिल्म के रिलीज पर रोक की मांग भी हो रही है. इन सबके बीच बिहार में भी अब ‘पठान’ का विरोध शुरू हो गया है. बीजेपी के एक नेता ने धमकी दी है कि वे शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर 'पठान' को बिहार में रिलीज नहीं होने देंगे.
बीजेपी नेता हरि भूषण ठाकुर बचौल ने किया 'पठान' का विरोध
बीजेपी नेता हरि भूषण ठाकुर बचौल ने 'पठान' की रिलीज बिहार में रोकने की धमकी दी है. बचौल ने कहा, "यह फिल्म के निर्माताओं द्वारा देश की 'सनातन' संस्कृति को कमजोर करने का एक गंदा प्रयास है. भगवा रंग 'सनातन' संस्कृति का प्रतीक है."
बीजेपी नेता ने कहा, "सूरज भी भगवा रंग का है और अग्नि का रंग भी केसरिया है. यह बलिदान का प्रतीक है. फिल्म के निर्माताओं ने भगवा रंग को 'बेशर्म' (बेशर्म) रंग बताया है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक है. एक्ट्रेस की छोटी ड्रेस वल्गैरिटी का प्रदर्शन है. यही वजह है कि ज्यादतर देशवासी फिल्म का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं." उन्होंने कहा, "हम फिल्म को बिहार के सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होने देंगे. बीजेपी कार्यकर्ता सभी सिनेमा हॉलों पर विरोध प्रदर्शन करेंगे."
BJP leader Hari Bhushan Thakur Bachaul has threatened to stall the release of the #ShahRukhKhan and #DeepikaPadukone-starter film '#Pathaan' in Bihar.
— IANS (@ians_india) December 19, 2022
Photo: IANS (File) pic.twitter.com/jv1OhTCzBP
कैसे शुरू हुआ ‘पठान’ को लेकर विवाद
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सबसे पहले ‘पठान’ के गाने 'बेशर्म रंग' पर आपत्ति जताई थी. जिसके बाद 'पठान' को लेकर विवाद शुरू हो गया था. मंत्री ने दावा किया था कि इससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. मिश्रा ने कहा कि गाने में जिस तरह से भगवा और हरे रंग का इस्तेमाल किया गया है वह आपत्तिजनक है.मध्य प्रदेश के गृह मंत्री ने चेतावनी दी है कि अगर 'बेशर्म रंग' में दीपिका के कपड़ों और कुछ सीन में बदलाव नहीं किया गया तो राज्य में फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी जाए या नहीं इस पर विचार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Kushi Re-release Date: दोबारा रिलीज के लिए तैयार है Pawan Kalyan की 'कुशी', जानें थिएटर में देख सकेंगे फैंस