Pathaan: 'पठान' से पहले- शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी इन फिल्मों में रही सुपरहिट
Shah Rukh Khan-Deepika Padukone: शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' आज रिलीज हो गई है. इससे पहले ये दोनों सुपरस्टार कई फिल्मों को सुपरहिट बना चुका हैं.
![Pathaan: 'पठान' से पहले- शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी इन फिल्मों में रही सुपरहिट Shah Rukh khan deepika padukone pair superhit in these movies ahead of pathaan Pathaan: 'पठान' से पहले- शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी इन फिल्मों में रही सुपरहिट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/25/f21d00525675692745493ccb7b662d141674628600393453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pathaan Shah Rukh Khan-Deepika Padukone: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' (Pathaan) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म 'पठान' के जरिए एक बार फिर से फैंस को शाहरुख और दीपिका की जोड़ी का जलवा दिखने को मिलेगा. 'पठान' से पहले शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि शाहरुख और दीपिका की वो कौन सी फिल्में रहीं, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं.
हैप्पी न्यू ईयर (Happy New Year)
'पठान' से पहले आखिरी बार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में नजर आई थी. इन दोनों सुपरस्टार ने फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में अपना शानदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता था. आलम ये रहा कि डायरेक्टर फराह खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. बॉलीवुड हंगामा रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख और दीपिका की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 180 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया था.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
चेन्नई एक्सप्रेस (Chennai Express)
सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म की बात की जाए तो वह फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' है. साल 2013 में आई शाहरुख और दीपिका 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने बॉक्स ऑफिस पर 227 करोड़ की शानदार कमाई की थी. ऐसे में शाहरुख और दीपिका ये फिल्म इस जोड़ी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है.
ओम शांति ओम (Om Shanti Om)
डायरेक्टर फराह खान के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'ओम शांति ओम' के जरिए दीपिका पादुकोण ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. फैंस को इस फिल्म के जरिए शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिली. मालूम हो कि साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'ओम शांति ओम' ने बॉक्स ऑफिस पर 78.17 करोड़ किया था. वहीं इस फिल्म का ग्रॉस बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 108 करोड़ के पार पहुंचा था.
यह भी पढ़ें- Pathaan Release: 'पठान' Shah Rukh Khan को नहीं हिला पाया कंट्रोवर्सी का बवंडर, जानिए इंतजार से बवाल तक की पूरी कहानी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)