Pathaan Trailer Out: 'पठान के वनवास का टाइम खत्म...', फिल्म के ये दमदार डायलॉग सुन रौंगटे हो जाएंगे खड़े
Pathaan Trailer Dialogues: सुपरस्टार शाहरुख खान की फेमस फिल्म 'पठान' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. पठान के इस ट्रेलर में फिल्म के कई जबरदस्त डायलॉग आपको इंप्रेस करेंगे.
Shah Rukh Khan Pathaan Trailer Dialogues: सुपरस्टार शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की तिकड़ी फिल्म 'पठान' के जरिए धमाल मचाने के लिए आ रही हैं. 'पठान' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म के इस ट्रेलर में एक्शन अपने हाई लेवल पर बना हुआ है. साथ ही 'पठान' के इस ट्रेलर में एक से बढ़कर एक डायलॉग्स भी सुनने को मिलेंगे, जो देशभक्ति की मिसाल भी कायम करते हैं. साथ ही इन डायलॉग्स को सुनकर पठान के लिए आपकी एक्साइटमेंट काफी बढ़ने वाली है.
'पठान' के घर पार्टी...
'पठान' के ट्रेलर में सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी एंट्री के दौरान एक डायलॉग बोलते दिख रहे हैं कि- 'पार्टी 'पठान' के घर रखोगे तो मेहमानवाजी के लिए 'पठान' तो आएगा ही. साथ में पटाखे भी लाएगा.'
ऐसा अटैक इंडिया ने कभी सोचा नहीं होगा...
फिल्म 'पठान' में आउटफीट एक्स प्राइवेट आतंकी संगठन के बॉस दिखाए गए जॉन अब्राहम फिल्म के ट्रेलर में अपने विलेन के रोल से हर किसी को इंप्रेस कर रहे हैं. शुरुआत में जॉन ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि-'एक ऐसा अटैक, जिसके बारे में इंडिया ने कभी सोचा नहीं होगा.' 'पठान' के ट्रेलर के आगे जॉन ये भी कहते नजर आते हैं कि जब शाहरुख उनसे पठान कहते हैं और 'वो द हंटर, हंटेड' बोलते हैं.
'पठान' के वनवास का टाइम खत्म...
शाहरुख खान की 'पठान' के ट्रेलर की शुरुआत बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के दमदार डायलॉग से होती है. जिसमें डिंपल ये कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि 'पठान के वनवास का टाइम अब खत्म'.
मैं भी एक सोल्जर...
'पठान' की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म में एक्शन अवतार में धूम मचाती हुईं नजर आ रही हैं. वहीं पठान के इस ट्रेलर में दीपिका ये कहती हुईं नजर आ रही हैं कि 'पठान शायद तुम ये भूल रहे हो कि मैं भी तुम्हारी तरह एक सोल्जर हूं और हमें एक साथ मिलकर इस मिशन पर काम करना चाहिए.'
देश ने उसके लिए क्या किया...
'पठान' के ट्रेलर के अंत में शाहरुख खान जॉन अब्राहम से ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि 'एक सोल्जर ये कभी नहीं पूछता कि देश ने उसके लिए क्या किया, बल्कि वो ये पूछता है कि वो देश के लिए क्या कर सकता है जय हिंद.' पठान के इस डायलॉग पर यकीनन सिनेमाघरों में सीटियां बजने वाली हैं.