Pathaan Tickets Advance Booking In India: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की आने वाली फिल्म 'पठान' (Pathaan) की रिलीज में कुछ ही दिन का समय बाकी रह गया है. शुक्रवार से 'पठान' की टिकटों की एडवांस बुकिंग की शुरुआत भारत में भी हो गई है. जिसके चलते एडवांस बुकिंग के पहले दिन बंपर तरीके से 'पठान' की टिकटों की सेल देखी गई है. शानदार एडवांस बुकिंग की बदौत शाहरुख खान की 'पठान' ने रिलीज से धमाकेदार कमाई कर डाली है. 


पहले दिन शानदार रहीं 'पठान' की टिकटों की एडवांस बुकिंग


कुछ समय पहले 'पठान' के मेकर्स की ओर से ये एलान किया गया था कि 20 जनवरी शुक्रवार से भारत में 'पठान' की टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हो जाएगी. जिसके चलते शुक्रवार को 'पठान' की टिकटें बुक होना शुरू हो गई. सुपरस्टार शाहरुख खान की पठान का क्रेज हर तरफ काफी देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि 'पठान' ने रिलीज से पहले अब तक पौने दो लाख टिकटे एडवांस में बुक कर ली हैं. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'पठान' की टिकटों की एडवांस बुकिंग के आधार पर पहले दिन फिल्म की करीब 50000 से ज्यादा टिकटें बुक हो गई हैं.


वहीं गौर किया जाए 'पठान' की टिकटों की कुल एडवांस बुकिंग की तरफ तो नेशनल चैन के आधार पर पीवीआर की 75,500, आईनोक्स की 60,500 और सिनेपोलिस की 35,500 टिकटें यानी अब तक'पठान' के कुल 1 लाख 71 हजार 500 टिकट इंडिया में एडवांस में बिक चुके हैं.










एडवांस बुकिंग के जरिए 'पठान' ने की शानदार कमाई


टिकटों की बंपर एडवांस बुकिंग की बदौलत शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'पठान' ने रिलीज से पहले शानदार कमाई कर डाली है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक- फिल्म की टिकटों की एडवांस बुकिंग के आंकड़े से ये अनुमान लगाया जा सकता है कि 'पठान' (Pathaan) ने रिलीज से पहले लगभग 15 करोड़ की कमाई कर ली है. ऐसे में रिलीज में अभी 4 दिन का समय बाकी है. जिसकी वजह से 'पठान' की इस एडवांस कमाई में भी इजाफा देखने को मिल सकता है.


यह भी पढ़ें- अनंत के वेट लॉस पर SRK ने पूछ लिया था ऐसा सवाल, मुकेश अंबानी के बेटे ने ऐसे की थी किंग खान की बोलती बंद!