Pathaan Trailer: खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रिलीज होगा Shah Rukh Khan की 'पठान' का ट्रेलर
SRK Pathaan Trailer: आने वाली हिंदी फिल्म 'पठान' के लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मेकर्स ने सुपरस्टार शाहरुख खान की 'पठान' के ट्रेलर की रिलीज डेट का एलान कर दिया है.
![Pathaan Trailer: खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रिलीज होगा Shah Rukh Khan की 'पठान' का ट्रेलर shah rukh khan deepika padukone Pathaan trailer release date announced Pathaan Trailer: खत्म हुआ इंतजार! इस दिन रिलीज होगा Shah Rukh Khan की 'पठान' का ट्रेलर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/04/f9d0b86e7368a8d4fdd7ae1c719abf481672812259866453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Pathaan Trailer Release date: हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 5 साल के लंबे इंतजार के बाद फिल्म 'पठान' के जरिए कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हर कोई 'पठान' के ट्रेलर के लिए बेताब दिख रहा है. इस बीच मेकर्स ने 'पठान' (Pathaan) के ट्रेलर को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है. जी हां, बुधवार को 'पठान' के मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि 'पठान' का ट्रेलर कब रिलीज होगा.
कब रिलीज होगा 'पठान' का ट्रेलर
सुपरस्टार शाहरुख खान की 'पठान' के टीजर ने फैंस के उत्साह को पहले ही काफी बढ़ा रखा है. इस बीच अब ट्रेलर की रिलीज डेट अनाउंसमेंट से 'पठान' एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. बुधवार को मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'पठान' के ट्रेलर की रिलीज डेट की जानकारी दी है. तरण के मुताबिक 'पठान' का ट्रेलर अगले सप्ताह 10 जनवरी 2023 को रिलीज किया जाएगा. एक्शन से भरपूर 'पठान' के इस ट्रेलर को देखने के लिए आप भी अब तैयार हो जाएं. बता दें कि फिल्म 'पठान' इस महीने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
View this post on Instagram
'पठान' के टाइटल में नहीं हुआ बदलाव
हाल ही में 'पठान' (Pathaan) को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में जमकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है. सबसे ज्यादा आपत्ति फिल्म के टाइटल 'पठान' पर जताई जा रही थी और आलोचकों का ये भी कहना था अगर फिल्म का टाइटल चेंज नहीं हुआ तो इसे अपने शहरों में रिलीज नहीं करने देंगे. ऐसे में तरण आदर्श ने ये भी बताया है कि 'पठान' के टाइटल के साथ कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और फिल्म इसी नाम के साथ रीपब्लिक डे के मौके पर सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलूगु भाषा में रिलीज होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)