Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान हिंदी सिनेमा के सबसे कामयाब एक्टर्स में से एक हैं. न केवल भारत बल्कि शाहरुख ने दुनियाभर में खास और बड़ी पहचान बनाई है. शाहरुख खान तीन दशकों से लगातार बॉलीवुड में पर राज कर रहे हैं. शाहरुख उन एक्टर्स में शामिल है जिनके पास कभी काम की कमी नहीं रहती है लेकिन एक्टर ने एक दौर ऐसा भी देखा जब उनके पास कोई काम नहीं था.


शाहरुख खान साल 2023 में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया था. पहले पठान और जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. इसके बाद 'डंकी' जैसी शानदार फिल्म से उन्होंने अपने फैंस को एंटरटेन किया. हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' को कन्फर्म किया है. शाहरुख लगातार फिल्में कर रहे हैं लेकिन एक समय जब उनके पास काम नहीं था तो वे घर पर पिज्जा और रोटी बनाते थे. तब उनके बच्चों ने भी उन्हें धक्के मारकर घर से बाहर कर दिया था. ये बात खुद शाहरुख खान ने कुबूल की थी.


फ्लॉप हुई फिल्में तो घर बैठ गए शाहरुख






इसी साल शाहरुख खान एक 'जी सिने अवॉर्ड' में पहुंचे थे. तब उन्हें एक अवॉर्ड से नवाजा गया था. एक्टर ने अवॉर्ड रिसीव करने के बाद अपनी स्पीच में कहा था कि, चार-पांच साल पहले फिल्में नहीं चली तो मैं बुरा सा मान गया अपने आपसे ही. फिर मैंने फिल्में करना छोड़ दिया. घर बैठ गया.


घर पर पिज्जा-रोटी बनाने लगा


एक्टर ने आगे कहा कि, मैं घर पर पिज्जा और रोटी बनाने लगा. बच्चों के साथ खेलने लगा. फिर बीच में कोविड आ गया. तो बच्चे बोले पापा आप घर में बड़े एंटरटेनिंग हो. अच्छा लगता है आप घर में बैठते हो.  लेकिन आप एंटरटेनमेंट के लिए बने हो. तो मैं बड़े पर्दे पर वापस आया.


बच्चों ने घर से धक्के देकर निकाला


शाहरुख ने आगे अपने तीनों बच्चों का नाम लेते हुए कहा कि, ये अवॉर्ड आर्यन के लिए है, सुहाना के लिए है, अबराम के लिए है, गौरी के लिए है जिन्होंने मुझे घर से धक्के देकर निकाल दिया कि जाओ और अब बाहर जाकर एक्टिंग करो.


यह भी पढ़ें: सास-ससुर दोनों सुपरस्टार, खुद भी मशहूर एक्ट्रेस, 800 करोड़ की मालकिन हैं ये बच्ची