(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बॉलीवुड में नहीं आना चाहते थे शाहरुख खान, मां के सपने को पूरा करने के लिए बने थे एक्टर, हैरान कर देगा ये किस्सा
Shah Rukh Khan Fulfill Mother Dream: शाहरुख खान बॉलीवुड में एंट्री नहीं करना चाहते थे. अपनी दिवंगत मां के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने फिल्मी दुनिया में काम करना शुरु किया था.
Shah Rukh Khan Fulfill Mother Dream: हिंदी सिनेमा के बेहतरीन एक्टर्स में शामिल शाहरुख खान की गिनती ग्लोबल स्टार के रुप में होती है. बॉलीवुड पर बीते 32 सालों से राज कर रहे शाहरुख खान ने दुनियाभर में नाम कमाया है. कभी वे टीवी सीरियल में काम करते थे जबकि आज बॉलीवुड के सबसे कामयाब और दुनिया के टॉप रईस एक्टर्स में से एक हैं.
बता दें कि शाहरुख ने बॉलीवुड में आने से पहले फौजी नाम के सीरियल के अलावा और भी सीरियल में काम किया था. वे छोटे पर्दे पर ही काम करना चाहते थे. उनका बॉलीवुड में आने का कोई इरादा भी नहीं था. लेकिन उनकी लाइफ में एक ऐसा मोड़ आया कि उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री लेने की ठान ली. आइए आपको बताते हैं कि किस वजह से शाहरुख ने हिंदी सिनेमा में अपने कदम रखे थे.
मां के सपने को पूरा करने के लिए बॉलीवुड में आए थे शाहरुख
View this post on Instagram
शाहरुख साल 1988 में सीरियल 'फौजी' में काम कर चुके थे. इसके बाद वे बॉलीवुड में आए थे. जो किस्सा हम आपको सुना रहे हैं उसका खुलासा शाहरुख के दोस्त विवेक वासवानी ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. विवेक के मुताबिक मां लतीफ फातिमा खान के सपने को पूरा करने के लिए शाहरुख ने फिल्मी दुनिया में काम करना शुरु किया था.
विवेक वासवानी ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में बताया था कि, 'हम चर्च रोड के पास गहलोत गए. हमने बटर चिकन और नान का ऑर्डर दिया. उसने (शाहरुख खान) मुझसे सामने से कहा, 'मेरी मां मर रही है'. उसने अपना दिल खोलकर रख दिया. फिर हम मरीन ड्राइव पर जाकर बैठ गए. उसने मुझे अपनी मां के ऑर्गन फेलियर के बारे में बताया.'
शाहरुख की बीमार मां के लिए दवाएं भेजते थे विवेक
View this post on Instagram
शाहरुख जब बुरे दौर से गुजर रहे थे तब उनकी विवेक ने काफी मदद की थी. उन्होंने शाहरुख की बीमार मां लतीफ के लिए दवाएं भी भेजी थी. विवेक ने कहा कि, 'मैं यहां मुंबई में महंगी दवाएं खरीदता था और उन्हें रमन (शाहरुख के दोस्त) के जरिए दिल्ली भेजता था, क्योंकि वो पायलट था. लेकिन वो मर गईं.' 1991 में एक्टर की मां का निधन हो गया था.
शाहरुख की मां चाहती थीं सुपरस्टार बने बेटा
मां के निधन के बाद शाहरुख वापस मुंबई आ गए थे. विवेक ने आगे बताया था कि, 'एक दिन वो आए और बोले, 'मैं फिल्में करना चाहता हूं.' मैंने कहा, 'लेकिन तुमको फिल्म करनी ही नहीं थी, बस टीवी करना था.' लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे ये फिल्म इसलिए चाहिए, क्योंकि मेरी मां का सपना है कि मैं सुपरस्टार बनूं.'
यह भी पढ़ें: आकाश-श्लोका की वेडिंग में परफॉर्म कर चुके हैं क्रिस मार्टिन, 'कोल्डप्ले' पर खूब नाचे थे बॉलीवुड स्टार्स