Shah Rukh Khan Fans Recognize Him In London: काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस के लिए आने वाला समय बेहद एक्‍साइटिंग होने वाला है. उनकी एक के बाद एक तीन बड़ी फिल्‍में रिलीज होने वाली हैं. इनमें एक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की ‘डंकी’ (Dunki) है. बीते अप्रैल में शाहरुख ने इस फिल्‍म की आधिकारिक घोषणा की थी और अब यह फिल्‍म फ्लोर पर भी आ गई है. 


शाहरुख ‘डंकी’ के एक सीक्‍वेंस की शूटिंग के लिए लंदन पहुंच चुके हैं और वहां के सेट से कई फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. अब शाहरुख के फैंस तो हर जगह हैं. लंदन में भी अपने इस चहेते सुपरस्‍टार को देखकर लोग क्रेजी हो गए. इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें शाहरुख अपनी कार की ओर भागते नजर आ रहे हैं और वहीं फैंस उनकी एक झलक कैमरे में कैद करते दिख रहे हैं. 


शाहरुख वीडियो में एक शर्ट पर रेड कलर की जैकेट के साथ ब्‍लैक ट्राउजर में देखे जा सकते हैं हालांकि अभी तक यह स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है कि यह कैजुअल लुक उनकी फिल्‍म का हिस्‍सा है या नहीं. 






आपको बता दें ‘डंकी’ (Dunki) में शाहरुख (Shah Rukh Khan) के साथ तापसी पन्‍नू लीड रोल में हैं. अगस्‍त के पहले हफ्ते में पूरी टीम के भारत लौटने की उम्‍मीद है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेशनल शेड्यूल खत्‍म करने के बाद शाहरुख ‘डंकी’ की शूटिंग के लिए पंजाब रवाना होंगे. उन्‍होंने पहले भी कई फिल्‍मों की शूटिंग पंजाब में की है. इनमें ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘वीर जारा’ जैसी फिल्‍में शामिल हैं. शाहरुख की ‘डंकी’ अगले साल दिसंबर में रिलीज होगी. इस फिल्‍म के अलावा वह ‘जवान’ और ‘पठान’ में भी काम कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: Entertainment News Live: 'शमशेरा' ने पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई, रणवीर के फोटोशूट पर दीपिका का रिएक्शन आया सामने