'पठान' में Shah Rukh Khan ने किया है ऐसा खतरनाक मोटरसाइकिल स्टंट, तस्वीरें देख रह जाएंगे दंग
Shah Rukh Khan Stunt In Pathan: फिल्म निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने बताया कि पठान में हाई लेवल के एक्शन सीन देखने को मिलेंगे. फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में ही दो साल लग गए थे.

Shah Rukh Khan Stunt In Pathan: बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान (Pathan) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के प्रोमो और पोस्टर जारी हो चुके हैं. 'पठान' में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. पठान में किंग खान दमदार एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में हाई लेवल का एक्शन देखने को मिलेगा. हाल में शाहरुख खान के मोटरसाइकिल स्ंटट की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
होश उड़ा देगा शाहरुख का एक्शन अवतार
फिल्म मेकर ने शाहरुख खान के खतरनाक स्टंट की ताजा तस्वीरें शेयर की हैं. पठान में शाहरुख खान एक खतरनाक बाइक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. फिल्म की शूटिंग से जुड़ी ये फोटोज दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा देंगी. एक्शन अवतार में शाहरुख कभी बाइक पर हवा में उड़ते तो कभी जीप पर कूदते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटोज में फिल्म की लग्जरी लोकेशन पेरिस के नजारे भी देखने को मिले हैं.
8 countries, 3 superstars, 1 film - PATHAAN 💥💥💥
— Yash Raj Films (@yrf) December 2, 2022
Team Pathaan shot in Spain, UAE, Turkey, Russia and Siberia, Italy, France, India and Afghanistan!
Celebrate #Pathaan with #YRF50 only at a big screen near you on 25th January, 2023. Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. pic.twitter.com/58nkglB5GQ
पठान में मिलेगा हाई लेवल एक्शन
पठान में एक्शन सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने बताया था कि, "हम पठान के एक्शन सीन को लेकर अलर्ट रहे हैं. यहां तक कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन में करीब दो साल लगे थे क्योंकि पठान में हाई लेवल का एक्शन दिखाने जा रहे हैं."
8 देशों में हुई है पठान की शूटिंग
उन्होंने आगे बताया कि, "लोकेशन हमेशा मेरी फिल्मों में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं. इसलिए पठान में हम लोकेशन पर खास फोकस किया है और हम दर्शकों को ऐसा एक्शन देना चाहते हैं जो उन्होंने पहले कभी नहीं देखा हो. हम फिल्म और उसके ग्रैंड एक्शन सीन को शूट करने के लिए 8 देशों में गए थे."
बहरहाल, पठान को लेकर सोशल मीडिय पर काफी बज क्रिएट किया जा रहा है. हाल में शाहरुख खान ने सऊदी अरब से शूटिंग शेड्यूल पूरा करके वीडियो शेयर किया था. हाल में फिल्म का नया पोस्टर जारी किया गया था. पठान 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु में भी रिलीज होने जा रही हैं.
यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan_Kajol ने सऊदी अरब में रिक्रिएट किया 'DDLJ' का रोमांटिक सीन, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
