'द फॉरगॉटन आर्मी' को आवाज देने के लिए शाहरुख ने नहीं वसूली कोई कीमत, कबीर खान ने किया खुलासा
फिल्म मेकर कबीर खान सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ भारतीय सेना पर फिल्म बनाना चाहते थे. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही मे किंग खान को लेकर दिलचस्प बता बताई है.
!['द फॉरगॉटन आर्मी' को आवाज देने के लिए शाहरुख ने नहीं वसूली कोई कीमत, कबीर खान ने किया खुलासा Shah Rukh Khan does not takes any fee for giving his voice in army based web series The Forgotten Army 'द फॉरगॉटन आर्मी' को आवाज देने के लिए शाहरुख ने नहीं वसूली कोई कीमत, कबीर खान ने किया खुलासा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/12101658/pjimage-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म मेकर कबीर खान ने कहा कि वह भारतीय सेना पर अभिनेता शाहरुख खान के साथ फिल्म बनाना चाहते थे. दरअसल, वह अपनी नई वेब सीरीज को लेकर कमर कस रहे हैं. उनकी आने वाली सीरीज 'द फॉरगॉटन आर्मी: आजादी के लिए' नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज व भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) पर आधारित है.
इसी पर बात करते हुए कबीर ने कहा कि सीरीज के वाइस ओवर के लिए शाहरुख खान ने एक भी रुपये नहीं लिए हैं.
अपनी सीरीज के प्रमुख अभिनेताओं सनी कौशल और शरवरी वाघ के साथ इसका प्रचार करते हुए कबीर ने कहा, "सीरीज में शाहरुख ने बहुत ही विनम्रता से आवाज दी है. यह सत्य घटना पर आधारित है, इसलिए प्रत्येक एपिसोड से पहले कुछ मिनट का परिचय रियल फुटेज के साथ दिया गया है. जहां पर शाहरुख ने आवाज दी है."
उन्होंने आगे कहा, "जब यह एक फिल्म की कहानी थी, तब भी मैंने शाहरुख से इस बारे में बात की थी. उस वक्त मैं चाहता था कि शाहरुख यह फिल्म करें. हमने इस बाबत कुछ बैठकें भी कीं, लेकिन यह बन नहीं पाई."
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)