Shah Rukh Khan Don 3: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'डॉन' (Don) के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं. अब फैंस बेसब्री से इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच 'डॉन 3' को लेकर लेटेस्ट अपडेट सामने आया है. खबर है कि डायरेक्टर-एक्टर फरहान अख्तर इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने खुद इस न्यूज की पुष्टि की है.


प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने फिल्म को लेकर दिया अपडेट


न्यूज एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत के दौरान प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट के को-पार्टनर रितेश सिधवानी ने कहा, 'जब तक मेरे पार्टनर (फरहान अख्तर) स्क्रिप्ट लिखने का काम पूरा नहीं कर लेते, तब तक हम कुछ नहीं करेंगे. अभी वह स्क्रिप्ट पूरी करने में जुटे हुए हैं. यहां तक कि हम सभी डॉन को देखने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.'


डॉन फिल्म के दोनों पार्ट हुए सुपरहिट


फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी मिलकर प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट चलाते हैं. दोनों प्रोड्यूसर ने मिलकर साल 1978 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन के राइट्स खरीद लिए थे. इसके बाद फिल्म का पहला रीमेक डॉन साल 2006 में रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल प्ले किया था. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. पांच साल बाद 2011 में डॉन 2 रिलीज हुई, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. इन दोनों फिल्मों का डायरेक्शन फरहान अख्तर ने किया था. 


शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्में


शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी नई फिल्म डंकी (Dunki) को लेकर व्यस्त चल रहे हैं. इसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं. इसके अलावा शाहरुख खान के पास फिल्म जवान (Jawan) भी है, जिसमें एक्टर एक्शन अवतार में नजर आएंगे. इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) रिलीज हुई थी, जिसने दुनियाभर में 1050 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 


यह भी पढ़ें-इन दोनों सुपरस्टार्स ने फिल्माया था बॉलीवुड का पहला किसिंग सीन, जमकर मचा बवाल