(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
COVID- 19: एक बार फिर शाहरुख खान ने बढ़ाया मदद का हाथ, डॉक्टर्स के लिए डोनेट की PPE किट्स
कोरोना से चल रही इस लड़ाई में डॉक्टर्स सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन देश में इस समय पीपीई किट्स की काफी कमी बताई जा रही थी. ऐसे में शाहरुख खान ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए 25000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट महाराष्ट्र में देने का ऐलान किया है.
कोरोना वायरस से छिड़ी मानवता कि इस जंग ने सबको एक साथ लाकर खड़ा कर दिया है. आम हों या खास सभी अपनी-अपनी क्षमता अनुसार लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं. बॉलीवुड के किंग खान वक्त वक्त पर इस मुश्किल घड़ी में किसी न किसी तरह मदद का हाथ आगे बढ़ाते नजर आ रहे हैं.
कोरोना से चल रही इस लड़ाई में डॉक्टर्स सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन देश में इस समय पीपीई किट्स की काफी कमी बताई जा रही थी. ऐसे में शाहरुख खान ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए 25000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट महाराष्ट्र में देने का ऐलान किया है.
शाहरुख खान ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को रिप्लाई करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''किट लाने में मदद के लिए आपका शुक्रिया. मानवता को बचाने के लिए हम सभी एक साथ हैं.''
Many thanks Mr. Shah Rukh Khan for your kind contribution of 25,000 PPE kits. This will go a long way in supporting our fight against COVID19 & protecting our frontline medical care team @iamsrk @MeerFoundation @CMOMaharashtra
— Rajesh Tope (@rajeshtope11) April 13, 2020
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इससे पहले ट्वीट कर शाहरुख खान का उनके द्वारा की गई मदद के लिए शुक्रिया अदा किया गया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''25000 पीपीई किट्स देने के लिए शाहरुख खान आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. ये कोरोना से लड़ाई में काफी आगे तक मददगार होगा और हमारी मेडिकल टीम को सुरक्षित रखने में मददगार साबित होगा. ''
Many thanks Mr. Shah Rukh Khan for your kind contribution of 25,000 PPE kits. This will go a long way in supporting our fight against COVID19 & protecting our frontline medical care team @iamsrk @MeerFoundation @CMOMaharashtra
— Rajesh Tope (@rajeshtope11) April 13, 2020
आपको बता दें कि इससे पहले भी कोरोना से लड़ाई में शाहरुख खान सरकार को मदद की पेशकश कर चुके हैं.