कोरोना वायरस से छिड़ी मानवता कि इस जंग ने सबको एक साथ लाकर खड़ा कर दिया है. आम हों या खास सभी अपनी-अपनी क्षमता अनुसार लोगों की मदद के लिए आगे आते हैं. बॉलीवुड के किंग खान वक्त वक्त पर इस मुश्किल घड़ी में किसी न किसी तरह मदद का हाथ आगे बढ़ाते नजर आ रहे हैं.


कोरोना से चल रही इस लड़ाई में डॉक्टर्स सबसे अहम भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन देश में इस समय पीपीई किट्स की काफी कमी बताई जा रही थी. ऐसे में शाहरुख खान ने मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए 25000 पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट महाराष्ट्र में देने का ऐलान किया है.


शाहरुख खान ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे को रिप्लाई करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''किट लाने में मदद के लिए आपका शुक्रिया. मानवता को बचाने के लिए हम सभी एक साथ हैं.''






आपको बता दें कि महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इससे पहले ट्वीट कर शाहरुख खान का उनके द्वारा की गई मदद के लिए शुक्रिया अदा किया गया था. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''25000 पीपीई किट्स देने के लिए शाहरुख खान आपका बहुत-बहुत शुक्रिया. ये कोरोना से लड़ाई में काफी आगे तक मददगार होगा और हमारी मेडिकल टीम को सुरक्षित रखने में मददगार साबित होगा. ''





आपको बता दें कि इससे पहले भी कोरोना से लड़ाई में शाहरुख खान सरकार को मदद की पेशकश कर चुके हैं.