ये Shah Rukh Khan है या उनका हमशक्ल! वीडियो देख चकरा जाएगा आपका भी दिमाग
Shah Rukh Khan: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी एयरपोर्ट पर चेंकिग करा रहे है. इस वक्त को उनको देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई.
![ये Shah Rukh Khan है या उनका हमशक्ल! वीडियो देख चकरा जाएगा आपका भी दिमाग shah rukh khan doppelganger ibrahim qadri see the video ये Shah Rukh Khan है या उनका हमशक्ल! वीडियो देख चकरा जाएगा आपका भी दिमाग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/21/9f829f86736d47bd9b820f450820378a1700586646392618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ibrahim Qadri: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के फैंस दुनियाभर में हैं. एक्टर की फिल्मों से लेकर उनके अभिनय को फैंस बहुत पसंद करते हैं. लेकिन कुछ फैंस तो शाहरुख खान को इतना पसंद करते है कि उन्हीं की तरह दिखने की पूरी कोशिश करते हैं. ऐसा ही हाल ही में वायरल वीडियो में नजर आ रहा है.
ये शाहरुख खान है या उनका हमशक्ल!
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें शाहरुख खान के हमशक्ल इब्राहिम कादरी एयरपोर्ट पर चेंकिग करा रहे है. इस वक्त को उनको देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. बता दें कि इब्राहिम सोशल मीडिया पर खूब रील्स वायरल होते हैं. इब्राहिम और शाहरुख खान के बीच फैंस कई बार धोखा खा जाते हैं.
वीडियो देख चकरा जाएगा आपका भी दिमाग
हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह एयरपोर्ट पर शाहरुख खान की तरह बाहें फैलाए नजर आ रहे हैं. इब्राहिम आजतक शाहरुख से नहीं मिले हैं और उन्होंने खुलासा किया है कि वह किंग खान से मिलना भी नहीं चाहते हैं. इब्राहिम ने इसके जवाब में कहा- मुझे लगता है मैं जिस दिन सिर से मिला, सब कुछ खत्म हो जाएगा.
इस वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स के रिएक्शन भी सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो को देखने के बाद कहा- 'सस्ता शाहरुख खान', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'नकली शाहरुख खान', तीसरे ने कमेंट् करते हुए लिखा- 'नकली हो या असली क्या फर्क पड़ता है, बस लोगों का एंटरटेन हो रहा है वहीं काफी है'. इस वीडियो को देखने के बाद से हर किसी को पहचानना मुश्किल हो रहा है कि ये असली शाहरुख खान है या फिर एक्टर का कोई हमशक्ल.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)