डंकी में Shah Rukh Khan संग दिखे बोमन ईरानी, बताया सेट पर SRK का कैसा था रवैया
Shah Rukh Khan Film Dunki: शाहरुख खान की फिल्म डंकी रिलीज हो गई है. इस फिल्म में बोमन ईरानी भी कैमियो रोल में हैं. बोमन ने बताया शाहरुख संग काम करने उन्हें कैसा लगा.
![डंकी में Shah Rukh Khan संग दिखे बोमन ईरानी, बताया सेट पर SRK का कैसा था रवैया Shah Rukh Khan Dunki Boman Irani reaction working with srk rajkumar hirani film डंकी में Shah Rukh Khan संग दिखे बोमन ईरानी, बताया सेट पर SRK का कैसा था रवैया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/21/82146f96a8382fe349eacde49b9585cb1703141624383587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Film Dunki: एक्टर शाहरुख खान फैंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इस साल उन्होंने पहले पठान और जवान से ऑडियंस को स्पेशल ट्रीट दी. अब वो फिल्म डंकी लेकर आए हैं. डंकी को डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने बनाया है. फिल्म 21 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हो गई है. मूवी को फैंस से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.
इस फिल्म में विक्की कौशल और तापसी पन्नू जैसे स्टार्स भी हैं. फिल्म में तापसी पन्नू शाहरुख खान के अपोजिट रोल में हैं. वो शाहरुख खान की गर्लफ्रेंड के रोल में हैं. वहीं एक्टर बोमन ईरानी ने भी फिल्म में कैमियो रोल निभाया है. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि शाहरुख खान संग काम करके उन्हें कैसा लगा.
बोमन ईरानी को शाहरुख खान संग काम करके कैसा लगा?
बोमन ने कहा, 'मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूं. राजू इंडस्ट्री में मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. इसीलिए डंकी भी मेरे लिए बहुत खास फिल्म हैं. इसमें मैंने छोटा सा कैमियो भी किया है. लेकिन शाहरुख खान के साथ काम करने में इतना मजा आता है के मत पूछो. वो हर एक शख्स को सेट पर जो होते हैं उनके साथ एनर्जी के साथ आते हैं. इतनी एनर्जी के साथ पेश आते हैं, कि काम करना उनके साथ ऐसा लगता है कि हम ट्रेक पर हैं. और काम भी इतना कमाल का हो जाता है.'
बता दें कि डंकी को लेकर फैंस में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म के शोज सुबह 5:55 से शुरू हुए है. फैंस सुबह से फिल्म देखने पहुंच गए हैं. थिएटर में भी जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)