Director Never Given A Flop Film In His Career: सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) 'पठान' (Pathaan) और 'जवान' (Jawan) की सक्सेस के बाद अब बहुत जल्द 'डंकी' (Dunki) में नजर आएंगे. इसके डायरेक्टर हैं राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani), जिन्हें बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्में देने के लिए जाना जाता है. राजकुमार हिरानी ने अपने 20 साल के करियर में बहुत कम फिल्में बनाई हैं, लेकिन एक भी फ्लॉप नहीं हुई है. आज हम आपको डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का बॉक्स ऑफिस ट्रैक रिकॉर्ड बताते हैं.
इस फिल्म से शुरू हुआ डायरेक्टर का शानदार करियर
राजकुमार हिरानी डायरेक्टर बनने से पहले फिल्मों की एडिटिंग करते थे. उन्होंने साल 2003 में पहली फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' का निर्देशन किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. इसमें संजय दत्त के साथ अरशद वारसी की जोड़ी बहुत मशहूर हुई थी. इसके बाद राजुमार हिरानी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
बैक-टू-बैक दीं बॉक्स ऑफिस पर सफल फिल्में
साल 2006 में राजकुमार हिरानी ने 'लगे रहो मुन्नाभाई' का निर्देशन किया. बॉक्स ऑफिस ये फिल्म भी सफल रही. इसमें एक बार फिर संजय दत्त ने अरशद वारसी के साथ स्क्रीन शेयर किया था. 75.88 करोड़ की कमाई के साथ 'लगे रहो मुन्नाभाई' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद राजकुमार हिरानी ने साल 2009 में आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी को लेकर '3 इडियट्स' बनाई. दुनियाभर में इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
आमिर खान की 'पीके' ने की सबसे ज्यादा कमाई
पांच साल के गैप के बाद 2014 एक बार फिर राजकुमार हिरानी और आमिर खान की जोड़ी बनी. फिल्म का नाम है 'पीके'. ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शुमार हो गई थी. 'पीके' ने दुनियाभर में 769.89 करोड़ रुपये का ताबड़तोड़ बिजनेस कर डाला था. ये फिल्म उस साल ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसके बाद राजकुमार हिरानी ने रणबीर कपूर को लेकर 'संजू' बनाई. इस फिल्म ने 586.85 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
इस दिन थिएटर्स में दस्तक देगी शाहरुख की 'डंकी'
अब राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को लेकर 'डंकी' (Dunki) फिल्म बनाई है, जिसमें तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जैसे सितारे भी नजर आएंगे. इस फिल्म का टीजर सामने आ चुका है, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया. शाहरुख खान की नई फिल्म 'डंकी' 22 दिसंबर, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें- तीनों 'खान' संग शेयर की स्क्रीन, हर बार हुई एक्टिंग की तारीफ, लेकिन आज तक हाथ नहीं लगी एक भी सोलो हिट फिल्म